Wednesday, November 1, 2017

महराजगंज : निकाय चुनाव में फर्जी वोटर होने का आरोप,जांच की मांग-राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। नगर पंचायत घुघली के लोगों ने बुधवार को सूची में फर्जी वोटर शामिल होने की शिकायत को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप था कि मतदाता सूची में नगर से सटे आसपास के गांवों के लोगों के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं। लोगों ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई की मांग की। फर्जी मतदाताओं के बारे में बातचीत के दौरान लोगों की एडीएम से नोकझोंक भी हुई। लोगों की शिकायत सुनने के बाद एडीएम कार्रवाई का आश्वासन देकर मौके से चले गए।
नगर पंचायत घुघली के सुरेश रुंगटा का आरोप था कि मतदाता सूची तैयार करने में नियमों की अवलेहना की गई है। मतदाता सूची में आसपास गांव के ऐसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। करीब 500 फर्जी मतदाताओं के नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। उन्होंने जान बूझकर इस तरह की गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताकर जांच की मांग की।
संतोष जायसवाल का आरोप था कि नगर में निवास करने वाले तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। फर्जी मतदाताओं के भरोसे चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है। कुछ लोगों अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट में मनमाने ढंग से कई अन्य लोगों के नाम शामिल करा लिए हैैं। उन्होंने शिकायत की जांच कर फर्जी वोटरों के नाम सूची से हटाने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने कहा कि नगर पंचायत घुघली की जनसंख्या 2011 में 11271 थी। प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 जुलाई 17 को हुआ था, जिसमें 7584 मतदाता थे।इसके बाद नगर पंचायत घुघली के मतदाताओं की संख्या 7981 हो गई। इसके बाद मतदाताओं की संख्या 8063 हुई और अब अंतिम प्रकाशन में 8076 हो गई है। उन्होंने बताया कि घुघली से सटे तमाम गांवों के लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल हैं। इस मौके पर ओम प्रकाश, अशोक कुमार, मनोज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...