Friday, November 3, 2017

बस्ती : प्रेक्टिकल के दौरान 12वीं के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
. बस्ती जिले के गन्ना विकास इंटर कालेज मुंडेरवा में 12वीं के छात्र की प्रेक्टिकल के दौरान मौत हो गई. वहीं हादसे के सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन में हडंकप मच गया. दरअसल गन्ना विकास इंटर कालेज में चल रहे प्रेक्टिकल के दौरान एक छात्र ने विषैली गैस सूंघ ली. जिसके बाद छात्र अचेत हो कर गिर गया. आनन-फानन में विद्यालय के टीचर ने छात्रों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. Read This - रंगों पर राजनीति, योगी को खुश करने के लिए अस्पताल पर चढ़ा भगवा रंग 12वीं कक्षा के कृषि विज्ञान के छात्र रंजन की शुक्रवार को प्रेक्टिकल के दौरान विषैली गैस सूंघ लेने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र का प्रेक्टिकल चल रहा था. इसी दौरान छात्र ने विषैली गैस सूंघ ली. जिससे अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में शिक्षकों ने छात्रों की मदद से छात्र को सीएचसी मुंडेरवा पहुंचाया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र का मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजभूषण मौर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव और शिक्षक अस्पताल पहुंच गए हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...