Sunday, June 24, 2018

बाराबंकी : झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और जान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न  कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशासन की नाकामयाबी एक मरीज महिला पर भारी पड़ी।

 मिली जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा के मरुई गांव निवासी महिला करोड़ पति पत्नी सुखराज उम्र 70 वर्ष के पेट में दर्द था इसकी वजह से वह गाँव के निकट कमेला चौराहा स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी जहां पर सही तरीके से इलाज न मिल पाने की वजह से हालत गंभीर हो गई। हालत गंभीर होने के बाद परिजन महिला को लेकर कस्बे के स्थित डॉक्टर के पास आए । डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख कर सरकारी अस्पताल को रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि डॉक्टर के सही तरीके से इलाज ना करने की वजह से महिला की हालत गंभीर हो गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। अस्पताल में पहुंचने के बाद जैसे ही उसको प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद महिला की मौत हो गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...