Sunday, June 24, 2018

पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा दो चोरो सहित चोरी का माल बरामद।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी। बीती 10 जून और 21 जून की रात को कोतवाली हैदरगढ़ के गणेशपुर मजरे चौबीसी में नकबजनी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोतवाल परशुराम ओझा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा रविवार को भिखरा रोडवेज बस स्टैंड पर समय सुबह 10:00 बजे चोरों के गैंग का भंडाफोड़ करके पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ननगुड्डू उर्फ श्याम पुत्र गंगाराम निवासी दुबे पुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी और राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी दुबे पुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी को चोरी की हुई ₹2000 नगद, दो मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, एक जोड़ी पाजेब ,एक करघनी, 2 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी झुमकी ,एक अंगूठी, एक सहारा का बांड रु 10000 कीमत का बरामद किया। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा व अशोक कुमार सहित सिपाही युवराज गौतम और रिजवान अहमद शामिल रहे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...