Saturday, April 21, 2018

बीते 3 वर्षों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का हुआ सम्मान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में काम करते हुए बीते 3 वर्षों में विभाग को सेवा देते हुए शिक्षा की अलख जगाने वाले 32 शिक्षकों का सम्मान पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित हुआ।

 शिक्षक अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे और बीएसए पी एन सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर राम बहादुर मिश्र एवं आलोक शुक्ला ने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षक जीवनपर्यंत सिर्फ शिक्षा देने का काम करता है जिसके बदले में जो भी उसको विभाग देता है उससे उसके कार्य की बराबरी नहीं की जा सकती है।

बीएसए पी एन सिंह ने कहा की  सेवानिवृत्त होने से पहले शिक्षक सेवा में आवृत रहता है एक बंधन में रहता है लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक पूरी तरह आजाद हो जाता है इसी के साथ उसका काम करने का क्षेत्र बढ़ जाता है और संगोष्ठी में बताया कि शिक्षकों को अगर उत्साह से काम करें तो कोई भी ताकत रोक नहीं सकती है। सम्मान समारोह में त्रिभुवन प्रसाद, राम अभिलाष, रामबरन पाल, शिव बक्स, बलराम मिश्रा, राम प्रकाश , राम प्रकाश तिवारी, रामदास , राम लल्लन तिवारी, आदित्य प्रसाद शर्मा, माधुरी देवी, कृष्ण चंद्र शुक्ल, शिव कुमार पांडे, हरीश प्रताप सिंह, हरिनारायण दीक्षित, लवलेश अवस्थी, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, शिव कांति शर्मा, राम अवध बाजपेई, शिव कुमार गुप्ता, रामविलास अवस्थी ,सुरेश चंद्र पाठक  को अंगवस्त्र और रामचरितमानस भेंट करते हुए सदैव विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार योगदान देने की अपील करी। दरियाबाद के लोकप्रिय विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद शिक्षा विभाग में अतुल्य परिवर्तन हुए हैं भाजपा सरकार ने बच्चों के ड्रेस का रंग बदलने के साथ ही स्वेटर जूता मोजा बैग आदि देने का भी काम किया है जिससे कि बच्चा विद्यालय में आए और एक मांटेसरी स्कूल की तरह ही वह भी जुड़ाव महसूस करते हुए विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें और देश का नाम रोशन करें । प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे ने कहा की प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा से शिक्षकों की लड़ाई लड़ता चला रहा है शिक्षक संघ तीन मुद्दे पर अपनी आगे की लड़ाई जारी रखेगा जिनमें से कैशलेस इलाज की सुविधा पुरानी पेंशन सहित और भी कई मांगे हैं । शिक्षकों के सम्मान के लिए सङ्गठन हमेशा मैदान में डटे रहेगा। कार्यक्रम में हैदरगढ़ ब्लाक के 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर बीएसए पी एन सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा देवी, ममता तिवारी, शिवानी सिंह, ध्रुव अवस्थी, श्यामसुंदर पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन हैदरगढ़ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षक प्रदीप मिश्रा , जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संपन्न कराया गया कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुद्रकांत बाजपेई ,सत्यदेव सिंह ,अश्वनी पांडे ,डॉक्टर राम बहादुर मिश्रा ,दिलीप सिंह , पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी समर अब्बास जैदी, जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ,अरुणेंद्र कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, देवेंद्र वर्मा, मनोज सिंह, किरण विश्वकर्मा ,सुनील त्रिपाठी, ओम प्रकाश जयंत, आशा देवी, विमला सिंह, ममता तिवारी, शिवानी सिंह , विकास पांडे, राम भीख त्रिवेदी, ननकऊ साहू सहित सैकड़ों शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा पांच वर्षों में यूपी को बना देंगे नंबर एक


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली. सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ परिवार वाद को बढ़ावा दिया है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस परिवारवाद को एक सीरे से खत्म कर दिया. भाजपा सिर्फ विकासवाद को बढ़ावा देती है. राहुल गांधी की गंदी राजनीति दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है, भविष्य में वह पूरी तरह से गर्त में चले जाएंगे. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि हिन्दुओं को कांग्रेस ने बदनाम किया है, कांग्रेस ने हिन्दु आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का नाम दिया. जिस पर वह पूरी तरह से बेनकाब हो गए. असीमानंद के बरी होने के बाद उनकी पार्टी इस तरह के दिए गए बयानों से पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. आज मैं राहुल जी को बोलना चाहता हूं कि उन्होंने और उनके नेताओं ने 'भगवा आतंकवाद' का नाम देकर देश के हिंदुओं को सिर्फ बदनाम करने का जो काम किया था उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि रायबरेली को हम एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे. हम ही रायबरेली को विकास के रास्ते ले जाएंगे, आज रायबरेली में संकल्प परिवर्तन है. 

उन्होंने कहा कि अगली सरकार फिर से मोदी सरकार है, यह पहले से ही साफ हो गया, विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के किए गए कामों से बुरी तरह से बौखला गई हैं. इसके साथ ही उनहोंने योगी सरकार के कार्यकाल की तारीफ की, उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सभी गुडें प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, इसके पहले यह अपराधियों को प्रदेश जाना जाता था. यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो काम किया है वह बेमिसाल है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो काम किया है उसका तो देश का बच्चा-बच्चा गवाह बन गया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पांच वर्ष में हम उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे. उन्होंने कहा कि आज इस देश का किसान-दलित समेत हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सवा लाख किमी सड़क गड्ढामुक्त की. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी परिवार या जाति की पार्टी नहीं है. इस पार्टी ने हमारे जैसे कार्यकर्ता को सीएम का पद दिया है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में गरीबों का विकास हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में विधान परिषद के नेता दिनेश प्रताप सिंह तथा उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की. सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया ही था कि इसके बाद जीआइसी मैदान में मंच के पास ही पत्रकार दीर्घा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि वहां पर भगदड़ मच गई. मंच के पास शॉर्ट सर्किट से भगदड़ में कोई हताहत नहीं हुआ.

बच्चियों के साथ रेप करने पर दरिंदो को मिलेगी फांसी, प्रस्ताव



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
नई दिल्ली. अब 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने पर आरोपियों को सजा के तौर पर फांसी दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से बच्चियों के साथ हैवानियत से करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है. बैठक​ के दौरान कैबिनेट ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इस तरह की मामलों की जांच तीन महीने में पूरा करना होगा. बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश से लौटने के बाद दो महत्वपूर्ण अध्यादेशों पर मुहर लगाने के लिए आवश्यक बैठक बुलाई थी. एक अध्यादेश छोटी बच्चियों से रेप करने के वाले दोषियों को मृत्यदंड देने संबधित था। दूसरा अध्यादेश सदिंग्ध अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के प्रवाध संबधित था, जो कि अपराधी देश से भाग गए.। दुष्कर्म के दोषी को मौत की सजा पास किए गए प्रस्ताव के मुताबकि छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने पर मौत की सजा होगी. अभी तक आरोपियों को अधिकतम उम्र कैद या कम से कम सात साल की सजा होती थी. सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सूचित किया कि वह दंडनीय कानून में संशोधन कर 12 साल या उससे छोटी उम्र की बच्चियों के साथ यौन अपराध के दोषियों को मौत की सजा के प्रावधान को शामिल करने पर विचार कर रही है. विधि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अध्यादेश सर्वश्रेष्ठ तरीका है.

कठुआ, सूरत, एटा के बाद इंदौर...



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
इंदौर. मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की घटनाएं देश भर को झकझोर रही हैं. कठुआ और एटा में आठ साल की मासूम बच्ची से दरिंगदगी, सूरत में 11 साल की बच्ची के बाद इंदौर में एक दुधमुंही बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. इंदौर में भी बच्ची को वहशी द​रिंदे ने उसकी हत्या कर दी. मासूमों के साथ हैवानियत की आए दिन सामने आ रही घटनाओं से देश शर्मसार है. कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ खेला गया दरिंदगी का खेल ने देश को शर्मसार कर दिया. इस घटना को लेकर ऐसे बला​त्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ ही रही थी कि सूरत में एक 11 साल की बच्ची से हैवानियत करने का मामला सामने आया. वहीं उत्तर प्रदेश के एटा में भी आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म कर दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. सूरत और एटा की घटनाएं उस समय आई, जब प्रदेश और देश में मासूमों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा तय किए जाने की कवायद की जा रही थी. दुष्कर्मियों पर कानून और इसमें उनके अपराध के लिए तय सजा का भी खौफ भी नहीं है. बारह साल की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा का विधेयक पास करने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दुधमुंही बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. एमजी रोड इलाके में इस बच्ची की लाश पड़ी मिली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. अपने पैरों पर चल भी न सकने वाली उम्र वाली इस बच्ची के साथ दरिंदे ने ​हवस मिटाने के बाद उसकी हत्या कर फेंक दिया था. बच्ची की लाश के आसपास खून के निशान थे. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इंदौर के डीआईजी के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने किसी पर भी संंदेह जाहिर नहीं किया है. हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्ची के चाचा को हिरासत में लिया है. लेकिन, बच्ची के परिवारवालों ने उस शक जाहिर नहीं किया है. इस मामले की जांच कर रही 

एसआईटी के मुताबिक बच्ची की मां से चाचा का झगड़ा हुआ था. इसके बाद यह घटना अंजाम दी गई. बता दें कि 12 साल तक के बच्चों के साथ रेप करने वालों को फांसी का सजा देने का प्रावधान प्रदेश विधानसभा में पास करा चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दमोह में एक सभा के दौरान ऐसे मामलों में फांसी की सजा की वकालत की. उन्होंने कहा कि ऐसे बलात्कारियों को फांसी की सजा दिए जाने का बिल पास होना चाहिए. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने 12 साल तक के बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामलों में सजा का प्रावधान की पहल किए जाने की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है. शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में इस प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी उम्मीद जताई जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के भारत लौटते ही 11.30 बजे कैबिनेट की मीटिंग होनी है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी में कहा है कि बाल यौन अपराध निरोधक कानून यानि पाक्सो एक्ट में संशोधन का विधेयक वह लाने जा रही है. इस संशोधन के जरिए 12 साल तक के बच्चों से दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान जोड़ा जाएगा. अभी पॉक्सो एक्ट में अधिकतम ताउम्र कैद और कम से कम सात साल कैद की सजा का प्रावधान है.

Friday, April 20, 2018

महराजगंज:ओवरलोड ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बच्ची कि दर्दनाक मौत

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:30 बजे खुशी पुत्री आनन्द सिंह उम्र 13 साल निवासी महाशय मुहल्ला वार्ड न० 3 नगर पंचायत निचलौलअपने बुआ के साथ स्कूटी न० up 56 Q 0034 से किसी काम से निचलौल से ठूठीबारी जा रही थी ।
अभी वे लोहरौली व नेटुअहिया के बीच पहुचे ही थे की पीछे से आ रही बालू लदी ओवरलोड ट्रक up 53 BT 8425 ने ठोकर मार दिया जिससे खुशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । मौका पाकर ट्रक ड्राइवर व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गये ।
लोगो ने इसकी सूचना गड़ौरा चौकी पर दी सूचना पा कर कृष्णा नन्द राय ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया व ट्रक को कब्जे मे लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
रोड बनी हादसे की वजह
अधिकारी व कर्मचारी के लापरवाही से आए दिन निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर लगातार घटनाए बढ़़ती जा रही है । सरकारी अधिकारीयो के सग्यान मे होते हुए भी इस मार्ग पर किसी का ध्यान नही जा रहा है ।
इस रोड के ठेकेदार लापरवाही बरतते हुए काम को अंजाम दे रहे है ।अगर सड़क का यही हाल रहा तो आए दिन किसी न किसी की मार्ग दुर्घटना मे जान जा सकती है ।

PM को CM का प्रस्ताव, कहा-नाबालिग से रेप पर फांसी का हो प्रावधान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 10 विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने को भी कहा. इस दौरान सीएम ने कहा कि नाबालिग के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा दिए जाने के लिए कानून में जरूरी प्रावधान करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में शैक्षणित संस्थाओं, व्यापार मंडल, एनजीओ के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने कहा ​कि लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने की कोशिश ये अधिकारी करें. उन्होंने स्कूलों, चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 100 के बीच तालमेल बढ़ाने का भी निर्देश उन्होंने दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेप जैसे मामलों में पीड़ित का मेडिकल करते वक्त संवेदनशीलता बरते जाने की ट्रेनिंग देने का भी निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि इन मामलों की कानूनी प्रक्रिया पर पैनी निगरानी करने के साथ ही इनका फॉलोअप भी किया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों में खौफ पैदा करने के लिए पेट्रोलिंग कराने की भी बात कही. इसमें डायल 100 के वाहनों को भी सक्रिय किए जाने की बात पर उन्होंने जोर दिया. सीएम योगी ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक की जवाबदेही भी तय की जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी और आईजी को जिलों में जाने और हालात पर नजर रख कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा. सीएम ने ऐसी मनोवृत्ति बढ़ने की वजह को तलाशकर उस पर लगाम लगाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इमेज को भी सुधारने को कहा है. उन्होंने किसी भी दागी पुलिसकर्मी के थानाध्यक्ष न बनाए जाने की भी हिदायत दी. उत्तर प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म के तमाम मामले सामने आए हैं. उन्नाव मामले में भी बीजेपी विधायक पर नाबालिग से रेप करने का आरोप है. हालांकि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. एटा में भी आठ साल की बच्ची के साथ रेप कर हत्या करने का मामला सामने आ चुका है.

Thursday, April 19, 2018

गोंडा : चोरो का आतंक नकदी व जेवर समेत ढाई लाख की हुई चोरी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के परसागोडरी गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर नकदी सहित शादी के जेवर व कपड़े पर हाथ साफ कर दिया। नकदी व आभूषण समेत करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई। पीड़ित ने बालपुर चौकी में तहरीर दी है।गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित उक्त गांव के मजरे गुरुपुरवा निवासी किसान केशरी प्रसाद ओझा के लड़के संदीप की 27 अप्रैल को तिलक और 12 मई को शादी है। इसके लिए वह एक-एक सामान इकट्ठा कर रहे थे। गत बुधवार की रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए और अंदर आंगन में पहुंचकर गेट की सिटकनी खोल दी। इसके बाद सामान वाले कमरे में घुस गए और उसमें रखे बक्शे का का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये का कपड़ा, चालीस हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर बटोर ले गए। पीड़ित ने बताया कि घर में केवल तीन लोग मौजूद थे, जिसमें से दो लोग छत पर सो रहे थे। एक महिला नीचे सो रही थी। चोरों ने घर में पहुंचते ही बिजली के सभी वायर काट डाले, जिससे पूरे घर में अंधेरा फैल गया और उसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजा दिया। रात को सवा दो बजे जब महिला की आंख खुली तो सभी दरवाजे खुले देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बालपुर चौकी प्रभारी योगेश कुमार ¨सह ने बताया कि तहरीर मिली है। मौका मुआयना किया गया है। छानबीन की जा रही है।

पुलिस के हाथ लगा पुलिस वाला चोर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। इस देश में लोग पुलिस वालों पर भरोसा करते हैं और उनसे अपनी सुरक्षा की उम्मीद करते हैं लेकिन जब एक खाकी धारी ही चोर बन जाए तो आखिर भरोसा किस पर किया जाए। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में देखने को मिला है यहां पर एक सिपाही ने अपने ही विभाग के पुलिस वाले की मोटरसाइकिल चुरा ली। जिसको गुरुवार को मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया तो उसने अपना जुर्म भी कबूला।

आपको बता दें कि पुलिस वाले द्वारा चोरी का मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है यहां पर कुछ दिन पहले राम प्रताप नाम के पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आज लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सुमित कुमार नाम के सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से रामप्रताप की चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की। पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल जान बूझ कर चुराई थी।

फिलहाल पुलिस ने सुमित को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है और विभागीय कार्यवाही की कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर दिया है। लेकिन इस घटना के बाद में एक बड़ा सवाल यह उठता है जब एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल पुलिसकर्मी चला रहा है तो आखिर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है। एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है 

Tuesday, April 17, 2018

अब यूपी में आठ साल की मासूम के साथ रेप और हत्या



टीम ब्रेक न्यूज 
लखनऊ. एटा से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. एक इंसान के रूप में हैवान ने आठ साल की मासूम के साथ पहले रेप किया, इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मासूम अपने एक रिश्तेदार की शादी में परिजनों के साथ गई थी. कोतवाली नगर के शीतलपुर में मंडी समिति के पास एक युवक आठ साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग के साथ हैवानियत करके उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे यह घटना हुई. दरअसल, मासूम बच्ची शादी समारोह में शामिल होने आई थी. जिस वक्त शादी की रस्में अदा की जा रही थीं, उसी वक्त आरोपी युवक मासूम बच्ची को ले गया. सभी लोग व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उठाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 और 302 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. एक के बाद एक मासूम बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत की घटनाओं से लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

Monday, April 16, 2018

सुरक्षा के दावे फेल: हैवानों के निशाने पर बच्ची व महिलाएं,जुबानी जंग जारी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी : लखनऊ। देश व प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा चुनौती बनती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप के बाद निर्भया हत्याकांड, राजधानी लखनऊ में सीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर गैंगरेप के बाद छात्रा की हुई हत्या और मोहनलालगंज के बलसिंह खेड़ा में दरिन्दगी की शिकार हुई महिला हत्याकांड के बाद श्रीनगर कठुआ गैंगरेप हत्याकांड, उन्नाव गैंगरेप कांड के बाद गुजरात के सूरत में रेप के बाद मासूम बच्ची की बेरहमी से हुई हत्याकांड जैसी गंभीर घटनाओं ने एक बार निर्भयाकांड की तरह इलाकाई लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
वैसे तो देश व प्रदेश की बेटियों की हिफाजत के लिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं के नारे सिलसिलेवार गूंज रहे हैं,लेकिन इन्हीं आवाजों के बीच बहू-बेटियां दरिन्दों की शिकार बन रही हैं। हाल में हुईं ये घिनौनी घटनाएं फिलहाल सबको हिलाकर रख दिया है। बेखौफ हैवानों ने देश व प्रदेश में लगातार कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर सरकार व पुलिस-प्रशासन के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है।

देश-प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे फेल,रोकने में नाकाम जुबानी जंग जारी?
देश प्रदेश में अपराध चरम पर है। हर दूसरे दिन कहीं न कहीं पर महिलाएं व लड़कियां हैवानों की शिकार बन रही हैं और पुलिस-प्रशासन दरिन्दों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। कठुआ, उन्नाव,सूरत व कानपुर में हुई घटना ही नहीं इससे पूर्व में भी देश-प्रदेश की कई बेटियां बेकाबू दरिन्दों की निवाला बन चुकी हैं।  बीते 16 दिसंबर 2012 और दिन रविवार को चलती बस में बलिया निवासी निर्भया के साथ बेखौफ दरिन्दों ने दरिन्दगी कर मौत की नींद सुला दिया था।  17 जुलाई 2014 को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बेरहम वहशियों ने एक महिला के साथ रेप का मारा डाला था। 15 फरवरी 2016 को जानकीपुरम निवासी 12वीं की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई और उसका शव सीएम आवास व डीजीपी कार्यालय के बीच घने जंगल में पड़ा मिला था।
यही नहीं दस जून 2011 को सूबे के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना परिसर में एक किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया। राज खुलने के बाद सामने आया कि किशोरी की जान किसी आम आदमी नहीं बल्कि एक सिपाही ने दुष्कर्म में नाकाम होने पर मौत के घाट उतार दिया था।
11 जून 2014 को हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने की हवालात में बंद अपने पति से मिलने गई महिला के साथ थाने में तैनात दरोगा और तीन सिपाहियों ने गैंगरेप किया। ये तो बानगी भर है और भी इससे पहले कई बहू-बेटियां हैवानों की शिकार बन चुकी हैं।
हत्यारों की भेंट चढ़ी निर्भया हो या फिर दरिन्दगी की शिकार हुईं अन्य महिलाएं व लड़कियां आम लड़की थीं,लेकिन जो भी सत्ता रही उसे पाठ पढ़ा गईं,लेकिन कहावत नहीं बल्कि हकीकत है कि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। वारदात के बाद पीएम से लेकर सीएम तथा पुलिस-प्रशासन की नींदे टूटी और सकते में आकर दावे किए कि अब किसी भी सूरत में बेटियों के साथ वारदात को अंजाम देने वाले दरिन्दे नहीं बच सकते। लिहाजा वारदातों के दो-चार दिनों तक संसद से लेकर सड़कों तक शोर हुआ, लेकिन मामला जस का तस रहा। नतीजतन आज भी बेखौफ हैवानों का कहर बरकरार है,जो थम नहीं रहा है।

सुरक्षा के दावे फेल: हैवानों के निशाने पर महिलाएं
अब कठुआ कांड व उन्नाव गैंपरेप कांड के बाद एक बार फिर देश-प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है। इस घटना ने पुराने ज मों को ताजा कर दिया। पुलिस-प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को की रोकथाम के लिए वैसे तो कई बार कवायदें शुरू की लेकिन बेखौफ दरिन्दों के आगे बेअसर होकर रह गई।
यही नहीं अतंर्राष्ट्रीय दिवस हो या फिर महिलाओं व लड़कियों के साथ हुई घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर जगह-जगह शोर होते हैं और इस दौरान उनका हर कोई हिमायती बनकर खड़ा रहता है,लेकिन चंद दिनों बाद विरोध जताने वालों की भी आवाजें दब जाती हैं। फिलहाल कठुआ और उन्नाव कांड के बाद यूपी की महिलाएं व लड़कियां सहम गईं। वहीं उन्नाव गैंगरेप पीडि़ता ने पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई थी जो पुलिस ने अनसुनी कर दी थी। वहीं पुलिस अफसर भी तरह-तरह की बयानबाजी करने में लगे रहते हैं,लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महिलाओं के साथ होने वाली यह वारदात थमेगी कैसे? बहू-बेटियां कब बेखौफ होकर सड़क पर चल सकेंगी? वहीं पुलिस ने तो दस्तावेजों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजाएं तैयार करने का दावा करती-फिरती है,

12 साल से कम उम्र के बच्चों का रेप करने वालों को फांसी पर लटकाया जाए- हेमा मालिनी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 मथुराःउत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से सांसद हेमा मालिनी ने उन्नाव-कठुआ गैंगरेप मामले पर बड़़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों का रेप करने वाले अपराधी को फांसी की सजा हो। इससे पहले महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले पर कहा था कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए।

हेमा ने उन्नाव-कठुआ गैंगरेप मामले पर बोलते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना अखबारों में देश के हर हिस्से में रेप की घटनाएं रिपोर्ट होती हैं। कठुआ, उन्नाव बस इस लंबी लिस्ट के 2 नाम हैं।

इतना ही नहीं इन दोनों घटनाओं पर गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि क्या इन लोगों को इंसान भी कहा जा सकता है? ये जानवर हैं और इस घिनौने कृत्य के लिए इन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। ऐसे लोग, जो बच्चों को भी नहीं छोड़ते, इनके खिलाफ देश में विद्रोह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो मेनका गांधी की बात से सहमत हैं कि ऐसे आरोपियों का आरोप सिद्ध होते ही उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। सांसद हेमा ने कहा कि नाबालिग अपराधियों के साथ भी यही सलूक होना चाहिए और किसी को रेप में जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

पहले पत्‍नी को पीटा, फिर हाथ बांधकर लटकाया और फिर वीडियो बनाया


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के शाहजहांपुर में एक पति का अमानवीय चेहरा सामने आया है. उसने अपनी पत्नी को पहले पीटा और बाद में उसके हाथ बांधकर उसे लटका दिया. इतना ही नहीं पति ने इसका एक वीडियो बनाया और पत्नी के भाई को भेज दिया. 
पति ने ये धमकी भी दी कि अगर उसे 50 हज़ार रुपये नहीं मिले तो वो हर दिन उसे ऐसी यातनाएं देगा. इस वीडियो को देखने के बाद जब महिला के परिवारवाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो वो वहां बेहोशी मिली जबकि पति समेत उसके परिवारवाले लापता थे. 
 
पुलिस ने पति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. 
दरअसल रूचि की शादी लखीमपुर के अशोक के साथ 4 साल पहले हुई थी. शादी के बाद अशोक और उसके परिवार वालो ने रूचि के दहेज उत्पीड़न शुरू कर दिया. एक साल पहले रूचि ने एक बेटे को जन्म दिया. इस दौरान रूचि के इलाज पर पति का पैसा खर्च हुआ. पति अपनी पत्नी रूचि से मायके से पचास हजार लाने का दबाव बना रहा था. रूचि के मना करने पर बहशी पति ने रूचित को डन्डों से बुरी तरह पीटा ओर बेहोश होने पर उसके हाथ बांधकर उसे लटका दिया

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में गैंगरेप,2 आरोपी अरेस्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नोएडा से मथुरा तक युवती से हुआ गैंगरेप

होंडा सिटी कार के शीशों को काले कपड़े से ढक दिया गया था.
युवती की आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे इसके लिए तेज म्यूजिक रास्ते भर बजाया गया.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती होंडा सिटी कार में मेरठ की रहने वाली एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात शनिवार शाम की है जब युवती ऑफिस से घर जाने के लिए निकली और आरोपियों ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया. इसके बाद नोएडा से मथुरा तक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी एक कांग्रेस के नेता के करीबी हैं।
पीड़ित युवती ग्रेटर नोएडा में जॉब करती है. शनिवार शाम पांच बजे जब वह ऑफिस से निकली तो इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में काम करने वाला सलमान उसे होंडा सिटी कार के साथ मिला. सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया. युवती और सलमान की दोस्ती 15 दिन पहले ही हुई थी और वह उसे पहले भी घर छोड़ चुका था.
वारदात के दिन आरोपी सलमान ने युवती को कार में बैठाने के बाद अपने दोस्त साजिद को भी फोन कर बुला लिया. इसके बाद दोनों कार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर ले गए और जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद दोनों ने एक्सप्रेस-वे पर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया.
बताया जाता है गैंगरेप से पहले आरोपियों ने होंडा सिटी कार के शीशों को काले कपड़े से ढक दिया गया था और युवती की आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे इसके लिए तेज म्यूजिक रास्ते भर बजाया गया. यही नहीं, एक्सप्रेसवे पर कई जगह सड़क किनारे कार को रोका भी गया था.
वारदात के बाद से पीड़ित युवती बेहद डरी हुई है. उसका चेहरा सूजा हुआ था, चेहरे पर मारपीट के निशान थे. युवती ने बताया कि उसने रास्ते भर दोनों आरोपियों के हाथ जोड़े, पैर पकड़े. लेकिन वह कार को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहे. जब उसने फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया.
युवती ने बताया कि गैंगरेप के बाद दोनों उसे मथुरा में छोड़कर फरार हो रहे थे तभी उसने 100 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सलमान और साजिद को कार सहित गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है. कोतवाल शिवप्रताप सिंह ने बताया कि जब युवती ने सूचना दी तो पुलिस तत्काल पहुंच गई थी.
आरोपी युवक कार को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे मगर उन्हें दबोच लिया गया. गाड़ी के पीछे वाले शीशे और साइड वाले शीशों पर काला कवर लगा हुआ था. इससे लगता है कि यह लोग पूरी प्लानिंग के साथ थे. युवती ने बताया है कि एक्सप्रेसवे पर तीन जगह कार को रोका गया था. जब टोल प्लाजा आया तो उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया था और सीट पर नीचे की तरफ झुका दिया था.

कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई आज से शुरू,पीड़ित परिवार जाएगा SC


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
श्रीनगर: कठुआ रेप केस मामले में आज से स्थानीय अदालत में सुनवाई शुरू होगी. लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को जिस तरह से वकीलों के एक समूह ने जिला अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की थी, इसे देखते हुए मारी गई बच्ची के परिवार ने फ़ैसला किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट से केस की सुनवाई किसी और राज्य में करने की मांग करेगा.  पीड़ित पक्ष की वकील  दीपिका सिंह ने कहा, “हमें नहीं लगता कि कठुआ में ट्रायल के लिए ठीक माहौल है. इसीलिए हम केस को जम्मू-कश्मीर से बाहर ले जाने की मांग करने जा रहे हैं.
 उधर बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में रैलियां निकालने वाले जम्मू बार एसोसिएशन का कहना है कि वो क्राइम ब्रांच की जांच से संतुष्ट नहीं है.  ये वकील पिछले 12 दिन से हड़ताल पर हैं और इनकी मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. बार एसोसिएशन के प्रभारी गगन बसोत्रा ने कहा है, ‘ हम क्राइम ब्रांच की जांच से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं, 221 गवाह हैं, चालान में. अभी और जांच करनी बाक़ी है, जांच में कई ख़ामियां हैं.’
पीड़िता की वकील : मेरा हो सकता है रेप-मर्डर
कठुआ गैंगरेप पीड़िता के पक्ष से केस लड़ रहीं वकील दीपिका सिंह राजवंत ने अपनी जान का खतरा होने की बात कही। दीपिका ने कहा कि मेरा भी रेप हो सकता है या हत्या करवाई जा सकती है।दीपिका सिंह राजवंत ने कहा, ‘आज मैं खुद नहीं जानती और मैं होश में नहीं हूं। मेरा रेप हो सकता है, मेरी हत्या हो सकती है और शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस न करने दी जाए। उन्होंने मुझे एकदम अलग कर दिया है और मैं नहीं जानती कि अब मैं यहां कैसे रहूंगी।’ उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदू विरोधी कहते हुए सभी ने उनका बहिष्कार कर दिया है। इसके अलावा दीपिका ने कहा कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए वह सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताऊंगी। मैं बहुत बुरा फील कर रही हूं और यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘आप मेरी दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं लेकिन मैं न्याय के साथ खड़ी हूं और हम सब आठ साल की बच्ची के लिए न्याय चाहते हैं।’
इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस को चार्जशीट फाइल करने से रोकने वाले वकीलों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है। इस मामले में गैंगरेप करने वाले आरोपियों के अलावा वकीलों पर भी एक एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि उन्होंने मामले में आरोपियों का बचाव करने के लिए प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की।
गौरतलब है कि ये मामला अब एक बड़ा राजनीतिक विवाद बन चुका है जिसमें राज्य सरकार के दो मंत्रियों को अपने इस्तीफा देना पड़ गया. दोनों मंत्रियों में से एक लाल सिंह ने कहा है कि उनको पार्टी ने ही कठुआ भेजने का फैसला किया था. लाल सिंह अब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के इस्तीफ़े की मांग की है.

Sunday, April 15, 2018

महराजगंज: व्यापारी आशुतोष पटेल की रॉड से मारकर निर्मम हत्या,क्षेत्र में सनसनी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज में युवा व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। बैकुंठपुर इलाके में रात करीब एक बजे कस्बे के कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। व्यापारियों में रोष है और वह हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कुशीनगर के अर्जुन डुमरी गांव के रहने वाले आशुतोष पटेल कस्बे के बैकुंठपुर में अपने ननिहाल में रहते थे। वह हाजी कांप्लेक्स जनता दर्शन फैशन के नाम से दुकान संचालित करते थे। रात में रात में घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही आशुतोष की मौत हो गई। हत्या की सूचना पाकर मौके पर एसपी आरपी सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को फटकार लगाते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
खबर लिखे जाने तक आशुतोष के दोस्त समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच के लिए सदर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...