Saturday, April 21, 2018

बीते 3 वर्षों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का हुआ सम्मान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में काम करते हुए बीते 3 वर्षों में विभाग को सेवा देते हुए शिक्षा की अलख जगाने वाले 32 शिक्षकों का सम्मान पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित हुआ।

 शिक्षक अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे और बीएसए पी एन सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर राम बहादुर मिश्र एवं आलोक शुक्ला ने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षक जीवनपर्यंत सिर्फ शिक्षा देने का काम करता है जिसके बदले में जो भी उसको विभाग देता है उससे उसके कार्य की बराबरी नहीं की जा सकती है।

बीएसए पी एन सिंह ने कहा की  सेवानिवृत्त होने से पहले शिक्षक सेवा में आवृत रहता है एक बंधन में रहता है लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक पूरी तरह आजाद हो जाता है इसी के साथ उसका काम करने का क्षेत्र बढ़ जाता है और संगोष्ठी में बताया कि शिक्षकों को अगर उत्साह से काम करें तो कोई भी ताकत रोक नहीं सकती है। सम्मान समारोह में त्रिभुवन प्रसाद, राम अभिलाष, रामबरन पाल, शिव बक्स, बलराम मिश्रा, राम प्रकाश , राम प्रकाश तिवारी, रामदास , राम लल्लन तिवारी, आदित्य प्रसाद शर्मा, माधुरी देवी, कृष्ण चंद्र शुक्ल, शिव कुमार पांडे, हरीश प्रताप सिंह, हरिनारायण दीक्षित, लवलेश अवस्थी, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, शिव कांति शर्मा, राम अवध बाजपेई, शिव कुमार गुप्ता, रामविलास अवस्थी ,सुरेश चंद्र पाठक  को अंगवस्त्र और रामचरितमानस भेंट करते हुए सदैव विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार योगदान देने की अपील करी। दरियाबाद के लोकप्रिय विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद शिक्षा विभाग में अतुल्य परिवर्तन हुए हैं भाजपा सरकार ने बच्चों के ड्रेस का रंग बदलने के साथ ही स्वेटर जूता मोजा बैग आदि देने का भी काम किया है जिससे कि बच्चा विद्यालय में आए और एक मांटेसरी स्कूल की तरह ही वह भी जुड़ाव महसूस करते हुए विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें और देश का नाम रोशन करें । प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे ने कहा की प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा से शिक्षकों की लड़ाई लड़ता चला रहा है शिक्षक संघ तीन मुद्दे पर अपनी आगे की लड़ाई जारी रखेगा जिनमें से कैशलेस इलाज की सुविधा पुरानी पेंशन सहित और भी कई मांगे हैं । शिक्षकों के सम्मान के लिए सङ्गठन हमेशा मैदान में डटे रहेगा। कार्यक्रम में हैदरगढ़ ब्लाक के 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर बीएसए पी एन सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा देवी, ममता तिवारी, शिवानी सिंह, ध्रुव अवस्थी, श्यामसुंदर पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन हैदरगढ़ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षक प्रदीप मिश्रा , जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संपन्न कराया गया कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुद्रकांत बाजपेई ,सत्यदेव सिंह ,अश्वनी पांडे ,डॉक्टर राम बहादुर मिश्रा ,दिलीप सिंह , पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी समर अब्बास जैदी, जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ,अरुणेंद्र कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, देवेंद्र वर्मा, मनोज सिंह, किरण विश्वकर्मा ,सुनील त्रिपाठी, ओम प्रकाश जयंत, आशा देवी, विमला सिंह, ममता तिवारी, शिवानी सिंह , विकास पांडे, राम भीख त्रिवेदी, ननकऊ साहू सहित सैकड़ों शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...