Friday, April 20, 2018

महराजगंज:ओवरलोड ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बच्ची कि दर्दनाक मौत

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:30 बजे खुशी पुत्री आनन्द सिंह उम्र 13 साल निवासी महाशय मुहल्ला वार्ड न० 3 नगर पंचायत निचलौलअपने बुआ के साथ स्कूटी न० up 56 Q 0034 से किसी काम से निचलौल से ठूठीबारी जा रही थी ।
अभी वे लोहरौली व नेटुअहिया के बीच पहुचे ही थे की पीछे से आ रही बालू लदी ओवरलोड ट्रक up 53 BT 8425 ने ठोकर मार दिया जिससे खुशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । मौका पाकर ट्रक ड्राइवर व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गये ।
लोगो ने इसकी सूचना गड़ौरा चौकी पर दी सूचना पा कर कृष्णा नन्द राय ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया व ट्रक को कब्जे मे लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
रोड बनी हादसे की वजह
अधिकारी व कर्मचारी के लापरवाही से आए दिन निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर लगातार घटनाए बढ़़ती जा रही है । सरकारी अधिकारीयो के सग्यान मे होते हुए भी इस मार्ग पर किसी का ध्यान नही जा रहा है ।
इस रोड के ठेकेदार लापरवाही बरतते हुए काम को अंजाम दे रहे है ।अगर सड़क का यही हाल रहा तो आए दिन किसी न किसी की मार्ग दुर्घटना मे जान जा सकती है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...