Sunday, April 15, 2018

महराजगंज: व्यापारी आशुतोष पटेल की रॉड से मारकर निर्मम हत्या,क्षेत्र में सनसनी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज में युवा व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। बैकुंठपुर इलाके में रात करीब एक बजे कस्बे के कपड़ा व्यापारी आशुतोष पटेल की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। व्यापारियों में रोष है और वह हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कुशीनगर के अर्जुन डुमरी गांव के रहने वाले आशुतोष पटेल कस्बे के बैकुंठपुर में अपने ननिहाल में रहते थे। वह हाजी कांप्लेक्स जनता दर्शन फैशन के नाम से दुकान संचालित करते थे। रात में रात में घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही आशुतोष की मौत हो गई। हत्या की सूचना पाकर मौके पर एसपी आरपी सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को फटकार लगाते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
खबर लिखे जाने तक आशुतोष के दोस्त समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच के लिए सदर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...