Friday, April 20, 2018

PM को CM का प्रस्ताव, कहा-नाबालिग से रेप पर फांसी का हो प्रावधान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 10 विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने को भी कहा. इस दौरान सीएम ने कहा कि नाबालिग के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा दिए जाने के लिए कानून में जरूरी प्रावधान करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में शैक्षणित संस्थाओं, व्यापार मंडल, एनजीओ के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने कहा ​कि लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने की कोशिश ये अधिकारी करें. उन्होंने स्कूलों, चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 100 के बीच तालमेल बढ़ाने का भी निर्देश उन्होंने दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेप जैसे मामलों में पीड़ित का मेडिकल करते वक्त संवेदनशीलता बरते जाने की ट्रेनिंग देने का भी निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि इन मामलों की कानूनी प्रक्रिया पर पैनी निगरानी करने के साथ ही इनका फॉलोअप भी किया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों में खौफ पैदा करने के लिए पेट्रोलिंग कराने की भी बात कही. इसमें डायल 100 के वाहनों को भी सक्रिय किए जाने की बात पर उन्होंने जोर दिया. सीएम योगी ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक की जवाबदेही भी तय की जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी और आईजी को जिलों में जाने और हालात पर नजर रख कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा. सीएम ने ऐसी मनोवृत्ति बढ़ने की वजह को तलाशकर उस पर लगाम लगाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इमेज को भी सुधारने को कहा है. उन्होंने किसी भी दागी पुलिसकर्मी के थानाध्यक्ष न बनाए जाने की भी हिदायत दी. उत्तर प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म के तमाम मामले सामने आए हैं. उन्नाव मामले में भी बीजेपी विधायक पर नाबालिग से रेप करने का आरोप है. हालांकि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. एटा में भी आठ साल की बच्ची के साथ रेप कर हत्या करने का मामला सामने आ चुका है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...