Saturday, April 21, 2018

कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा पांच वर्षों में यूपी को बना देंगे नंबर एक


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली. सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ परिवार वाद को बढ़ावा दिया है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस परिवारवाद को एक सीरे से खत्म कर दिया. भाजपा सिर्फ विकासवाद को बढ़ावा देती है. राहुल गांधी की गंदी राजनीति दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है, भविष्य में वह पूरी तरह से गर्त में चले जाएंगे. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि हिन्दुओं को कांग्रेस ने बदनाम किया है, कांग्रेस ने हिन्दु आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का नाम दिया. जिस पर वह पूरी तरह से बेनकाब हो गए. असीमानंद के बरी होने के बाद उनकी पार्टी इस तरह के दिए गए बयानों से पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. आज मैं राहुल जी को बोलना चाहता हूं कि उन्होंने और उनके नेताओं ने 'भगवा आतंकवाद' का नाम देकर देश के हिंदुओं को सिर्फ बदनाम करने का जो काम किया था उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि रायबरेली को हम एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे. हम ही रायबरेली को विकास के रास्ते ले जाएंगे, आज रायबरेली में संकल्प परिवर्तन है. 

उन्होंने कहा कि अगली सरकार फिर से मोदी सरकार है, यह पहले से ही साफ हो गया, विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के किए गए कामों से बुरी तरह से बौखला गई हैं. इसके साथ ही उनहोंने योगी सरकार के कार्यकाल की तारीफ की, उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सभी गुडें प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, इसके पहले यह अपराधियों को प्रदेश जाना जाता था. यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो काम किया है वह बेमिसाल है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो काम किया है उसका तो देश का बच्चा-बच्चा गवाह बन गया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पांच वर्ष में हम उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे. उन्होंने कहा कि आज इस देश का किसान-दलित समेत हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सवा लाख किमी सड़क गड्ढामुक्त की. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी परिवार या जाति की पार्टी नहीं है. इस पार्टी ने हमारे जैसे कार्यकर्ता को सीएम का पद दिया है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में गरीबों का विकास हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में विधान परिषद के नेता दिनेश प्रताप सिंह तथा उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की. सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया ही था कि इसके बाद जीआइसी मैदान में मंच के पास ही पत्रकार दीर्घा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि वहां पर भगदड़ मच गई. मंच के पास शॉर्ट सर्किट से भगदड़ में कोई हताहत नहीं हुआ.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...