टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के परसागोडरी गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर नकदी सहित शादी के जेवर व कपड़े पर हाथ साफ कर दिया। नकदी व आभूषण समेत करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई। पीड़ित ने बालपुर चौकी में तहरीर दी है।गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित उक्त गांव के मजरे गुरुपुरवा निवासी किसान केशरी प्रसाद ओझा के लड़के संदीप की 27 अप्रैल को तिलक और 12 मई को शादी है। इसके लिए वह एक-एक सामान इकट्ठा कर रहे थे। गत बुधवार की रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए और अंदर आंगन में पहुंचकर गेट की सिटकनी खोल दी। इसके बाद सामान वाले कमरे में घुस गए और उसमें रखे बक्शे का का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये का कपड़ा, चालीस हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर बटोर ले गए। पीड़ित ने बताया कि घर में केवल तीन लोग मौजूद थे, जिसमें से दो लोग छत पर सो रहे थे। एक महिला नीचे सो रही थी। चोरों ने घर में पहुंचते ही बिजली के सभी वायर काट डाले, जिससे पूरे घर में अंधेरा फैल गया और उसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजा दिया। रात को सवा दो बजे जब महिला की आंख खुली तो सभी दरवाजे खुले देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बालपुर चौकी प्रभारी योगेश कुमार ¨सह ने बताया कि तहरीर मिली है। मौका मुआयना किया गया है। छानबीन की जा रही है।

No comments:
Post a Comment