Tuesday, April 17, 2018

अब यूपी में आठ साल की मासूम के साथ रेप और हत्या



टीम ब्रेक न्यूज 
लखनऊ. एटा से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. एक इंसान के रूप में हैवान ने आठ साल की मासूम के साथ पहले रेप किया, इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मासूम अपने एक रिश्तेदार की शादी में परिजनों के साथ गई थी. कोतवाली नगर के शीतलपुर में मंडी समिति के पास एक युवक आठ साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग के साथ हैवानियत करके उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे यह घटना हुई. दरअसल, मासूम बच्ची शादी समारोह में शामिल होने आई थी. जिस वक्त शादी की रस्में अदा की जा रही थीं, उसी वक्त आरोपी युवक मासूम बच्ची को ले गया. सभी लोग व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उठाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 और 302 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. एक के बाद एक मासूम बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत की घटनाओं से लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...