ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनैतिक दल जीतने के लिए दागियों का मोह नही छोड़ पा रहे हैं। पांचवे चरण के चुनाव
में मैदान में उतरे सभी राजनैतिक दलों व निर्दलीयों के आपराधिक रिकार्ड को देखने पर पता चलता है कि कुल प्रत्याशियों के १९ फीसदी का इतिहास दागी रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सबसे ज्यादा ४५ फीसदी अपराधियों को इस चरण में टिकट दिया है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे ९ फीसदी प्रत्याशियों पर हत्या के तो ८ फीसदी पर महिला हिंसा के मुकदने दर्ज हैं। पांचवे चरण में ११ जिलों की जिन ५२ विधानसभा सीटों पर मतदान होना है वहां २७ फीसदी करोड़पति चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधनासभा के पांचवे चरण के प्रत्याशियों के आपराधिक, आर्थिक व शैक्षणिक रिकार्ड की विस्तृत समीक्षा के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटक रिफार्म (एडीआऱ) व यूपी इलेक्शन वॉच ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक बड़े पैमाने पर बाहुबली व धनबली चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। एडीआर ने पांचवे चरण में नामांकन करने वाले ६१७ प्रत्याशियों में ६१२ के नामांकन दाखिल करते समय दिए गए शपथपत्रों के आकलन के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। राजनैतिक दलों मे सबसे ज्यादा ४५ फीसदी अपराधी बसपा के टिकट पर तो दूसरे नंबर पर ४१-४१ फीसदी अपराधी भाजपा व सपा के टिकट पर मैदान में हैं। सबसे कम २१ फीसदी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गंभीर अपराधियों को टिकट देने के मामले में बसपा ३७ फीसदी के साथ सबसे आगे है। करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में बसपा अव्वल रही है। पांचवे चरण में बसपा के टिकट पर ८४ फीसदी तो भाजपा के टिकट पर ७५ फीसदी करोड़पति मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी ने ७६ फीसदी जबकि कांग्रेस ने सबसे कम ५० फीसदी करोड़पतियों को टिकट दिया है। नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के मुताबिक पांचवे चरण के सभी प्रत्याशियों में सबसे अमीर गोंडा जिले की कनर्लगंज से भाजपा के अजय प्रताप सिंह लल्ला भईय्या ४९ करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हैं जबकि अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रानी अमिता सिंह के पास कुल ३६ करोड़ की संपत्ति है। अमेठी जिले की तिलोई सीट से भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह के पास कुल ३२ करोड़ की संपत्ति बस्ती सदर के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश श्रीवास्तव पर सबसे ज्यादा ६ करोड़ का तो बहराईच से सपा प्रत्याशी रुआब सईदा पर ५ करोड़ का कर्ज है। जहां तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है तो पांचवे चरण में मैदान में उतरे ४७ फीसदी प्रत्याशी स्नातक या इससे उपर की शिक्षा प्राप्त है। इस चरण में भी बड़ी तादाद में युवा प्रत्याशी मैदान में हैं। पांचवे चरण का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों में ७० फीसदी की आयु २५ से ५० साल के बीच है।
Saturday, February 25, 2017
चॉकलेट की फैक्ट्री लगा दी जाए तो किसान फॉरच्यूनर से चलेगा
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा के मसकनवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. क्षेत्र के गन्ना किसानों की दयनीय हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस इलाके में चॉकलेट की फैक्ट्री लगा दी जाए तो गन्ना किसान भी फॉरच्यूनर से चलेगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से वादा किया कि यूपी में गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम यूपी को दुनिया की फैक्ट्री बनाना चाहते हैं. कालेधन पर मोदी सारकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार स्विस बैंक से एक भी पैसा नहीं ला पाई, जबकि पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपया भेजेंगे. उन्होंने कहा कि अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मोदी जी कर्ज माफी का लालच दे रहे हैं. गांधी ने आगे कहा कि मोदीजी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, किसानों का कर्ज नहीं माफ करते, पूरी सरकार 50 अमीरों के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है, मैंने मोदी जी से किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन मोदी जी चुप हो गए.
गायत्री के बाद पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब के खिलाफ FIR दर्ज, यौन शोषण का लगा आरोप
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब के खिलाफ लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने अय्यूब पर यौन शोषण और हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, मड़ियांव थाने में पीड़िता के भाई ने अय्यूब पर ये केस दर्ज कराया है। बता दें कि 22 वर्षीय पीड़िता ने कल रात 9 बजे ट्रॉमा में इलाज के दौरान दम तोड़ा था. पीड़िता संतकबीर नगर की रहने वाली थी, डॉ अय्यूब पर आरोप है कि वो मड़ियांव के सेवा हॉस्पिटल में कमरा दिलाकर पीड़िता से यौन शोषण करता था.
Friday, February 24, 2017
BJP की कड़ी कार्रवाई: 18 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
लखनऊ. बीजेपी बगावत बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे में गुरुवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं को बागी करार देते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन 18 नेताओं में कौशांबी, इलाहाबाद, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और मऊ जिले के नेता हैं। इसी तरह उत्तराखंड में 60 बगावती नेताओं और कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया गया है। चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बीजेपी ने इस कार्रवाई के जरिए संदेश दिया है कि पार्टी के भीतर बागियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बगावत के पीछे आयातित नेता हैं वजह दरअसल, पार्टी में नेताओ की बगावत के पीछे आयातित नेताओं को दिल खोलकर टिकट देना बड़ी वजह है। उसके बाद टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी। पार्टी ने इन नेताओं को भले ही बाहर निकाल दिया हो, लेकिन वे कई जगह पार्टी की फजीहत भी करा रहे हैं। इसके अलावा सरकार के फंसने की स्थिति में काम भी उन्हीं से पड़ सकता है।
यूपी चुनाव : प्रचार के लिए प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री ने भी संभाला मोर्चा
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। बाकी बचे तीन चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन से अखिलेश और राहुल प्रचार ने पूरी ताकत झोंके हुई हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री गोंडा में नजर आएंगे। वे गोंडा के चौपाल सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह पांच जनसभाएं महराजगंज के फरेंदा, नौतनवा, कुशीनगर के फाजिलनगर, देवरिया के भाटपार रानी और रामपुर कारखाना में होनी हैं। वहीं, यूपी के सीएम अखिलेश यादव की शुक्रवार को सात जनसभाएं होनी हैं। वह फैजाबाद के गुलाब बाड़ी मैदान में और बीकापुर पहुंचेंगे, इसके बाद अंबेडकरनगर के जलालपुर, अकबरपुर, सकरावल और कटेहरी में सीएम की जनसभा होनी है। दिन के आखिर में सीएम फैजाबाद के पछियाना में जनसभा को संबोधित कर लखनऊ लौट जाएंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह बहराइच के महसी में, बस्ती के भानपुर में और बलरामपुर शहर में जनसभा करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी शुक्रवार को पांच जनसभाएं होनी हैं। इसमें आजमगढ़ के तहवरपुर और आजमगढ़ शहर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बलिया के सिकंदरपुर, मऊ के मधुवन बाजार में और शाम को गोरखपुर के सेवई बाजार में जनसभा करेंगे।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। बाकी बचे तीन चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन से अखिलेश और राहुल प्रचार ने पूरी ताकत झोंके हुई हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री गोंडा में नजर आएंगे। वे गोंडा के चौपाल सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह पांच जनसभाएं महराजगंज के फरेंदा, नौतनवा, कुशीनगर के फाजिलनगर, देवरिया के भाटपार रानी और रामपुर कारखाना में होनी हैं। वहीं, यूपी के सीएम अखिलेश यादव की शुक्रवार को सात जनसभाएं होनी हैं। वह फैजाबाद के गुलाब बाड़ी मैदान में और बीकापुर पहुंचेंगे, इसके बाद अंबेडकरनगर के जलालपुर, अकबरपुर, सकरावल और कटेहरी में सीएम की जनसभा होनी है। दिन के आखिर में सीएम फैजाबाद के पछियाना में जनसभा को संबोधित कर लखनऊ लौट जाएंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह बहराइच के महसी में, बस्ती के भानपुर में और बलरामपुर शहर में जनसभा करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी शुक्रवार को पांच जनसभाएं होनी हैं। इसमें आजमगढ़ के तहवरपुर और आजमगढ़ शहर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बलिया के सिकंदरपुर, मऊ के मधुवन बाजार में और शाम को गोरखपुर के सेवई बाजार में जनसभा करेंगे।
तीन दिग्गज नेताओं पर दर्ज होगी FIR, कैमरे के सामने कबूला था गुनाह
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. चुनाव आयोग ने सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद, आगरा उत्तर से सपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और आगरा कैंट से पीस पार्टी के प्रत्याशी राकेश वाल्मीकि के खिलाफ तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी भी लिखी है। इन तीनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं को पैसों का लालच देकर वोट हासिल किए हैं। बताते चलें, बीते 22 फरवरी को एक टीवी चैनल ने 'कैश फॉर वोट स्कैंडल 2017' के नाम से स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में इन तीनों नेताओं ने कैमरे के सामने कबूल किया है कि इन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसों का लालच दिया है। इसके साथ ही इन नेताओं ने कैमरे के सामने बूथ कैप्चरिंग जैसे अपराध की बात भी कबूली है।
लखनऊ. चुनाव आयोग ने सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद, आगरा उत्तर से सपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और आगरा कैंट से पीस पार्टी के प्रत्याशी राकेश वाल्मीकि के खिलाफ तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी भी लिखी है। इन तीनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं को पैसों का लालच देकर वोट हासिल किए हैं। बताते चलें, बीते 22 फरवरी को एक टीवी चैनल ने 'कैश फॉर वोट स्कैंडल 2017' के नाम से स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में इन तीनों नेताओं ने कैमरे के सामने कबूल किया है कि इन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसों का लालच दिया है। इसके साथ ही इन नेताओं ने कैमरे के सामने बूथ कैप्चरिंग जैसे अपराध की बात भी कबूली है।
MLA प्रत्याशी का संकल्प: जब तक विधायक नहीं बनूंगा, तब तक शादी नहीं करुंगा
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के विवादित बयानों के साथ ही उनके अनोखे संकल्प से भी जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। फैजाबाद की गोसाईंगंज सीट से बीजेपी और अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रप्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने संकल्प लिया है कि जब तक वो विधायक हीं बन जाते तब तक शादी नहीं करेंगे। उनकी इस मांग को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भी जायज ठहराया और जनता से उनके समर्थन में अपील करते हुए कहा 'दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पीछे न रह जाए इसलिए इनको विधायक बना ही दीजिए।' 2007 और 2012 में चुनाव हार चुके हैं खब्बू तिवारी बताते चलें कि, खब्बू तिवारी का विधायक बनने का सपना काफी पुराना है। वर्ष 2007 में समाजवादी पार्टी और 2012 में बसपा की तरफ से चुनाव लड़कर चुनाव खब्बू तिवार हार चुके हैं। ऐसे में इस बार इन्होंने अपना संकल्प भी जनता के सामने रख दिया है। इस बार दूल्हा बनने की उम्मीद इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे खब्बू तिवारी को उम्मीद है कि वो विधायक भी बनेंगे और दूल्हा भी। खब्बू तिवारी कहते हैं कि हमारे साथियों ने कह दिया है कि शादी हो जाएगी तो हो जाएगी। हमारे समर्थक बीजेपी के अपना दल के सभी हमारे दोस्त ये उनकी इच्छा है कि हो जाए इस बार।
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के विवादित बयानों के साथ ही उनके अनोखे संकल्प से भी जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। फैजाबाद की गोसाईंगंज सीट से बीजेपी और अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रप्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने संकल्प लिया है कि जब तक वो विधायक हीं बन जाते तब तक शादी नहीं करेंगे। उनकी इस मांग को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भी जायज ठहराया और जनता से उनके समर्थन में अपील करते हुए कहा 'दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पीछे न रह जाए इसलिए इनको विधायक बना ही दीजिए।' 2007 और 2012 में चुनाव हार चुके हैं खब्बू तिवारी बताते चलें कि, खब्बू तिवारी का विधायक बनने का सपना काफी पुराना है। वर्ष 2007 में समाजवादी पार्टी और 2012 में बसपा की तरफ से चुनाव लड़कर चुनाव खब्बू तिवार हार चुके हैं। ऐसे में इस बार इन्होंने अपना संकल्प भी जनता के सामने रख दिया है। इस बार दूल्हा बनने की उम्मीद इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे खब्बू तिवारी को उम्मीद है कि वो विधायक भी बनेंगे और दूल्हा भी। खब्बू तिवारी कहते हैं कि हमारे साथियों ने कह दिया है कि शादी हो जाएगी तो हो जाएगी। हमारे समर्थक बीजेपी के अपना दल के सभी हमारे दोस्त ये उनकी इच्छा है कि हो जाए इस बार।
Wednesday, February 22, 2017
वोटिंग के दौरान महोबा में फायरिंग, सपा प्रत्याशी का बेटा हुआ जख्मी
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
महोबा. यूपी विधानसभा के चौथे चरण के अंतर्गत 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच महोबा और रायबरेली जिले से हिंसा की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि महोबा में वोटिंग के दौरान सपा और बसपा समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग भी हुई। फायरिंग में सपा प्रत्याशी के बेटे समेत कई लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। वहीं, सूचना है कि रायबरेली में सदर से रालोद प्रत्याशी पर भी किसी अज्ञात ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की नजर से भारी पुलिस बल तैनात निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में इस बार 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता वोट डाल सकेंगे। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 12 हजार 492 मतदान केन्द्र और 19 हजार 487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, 8 पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इस चरण के लिए 3609 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है। 680 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला चौथे चरण में 84 हजार महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं। इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चौथे चरण में विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताआें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार कार्य में पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि वर्ष 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार नहीं किया।
महोबा. यूपी विधानसभा के चौथे चरण के अंतर्गत 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच महोबा और रायबरेली जिले से हिंसा की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि महोबा में वोटिंग के दौरान सपा और बसपा समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग भी हुई। फायरिंग में सपा प्रत्याशी के बेटे समेत कई लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। वहीं, सूचना है कि रायबरेली में सदर से रालोद प्रत्याशी पर भी किसी अज्ञात ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की नजर से भारी पुलिस बल तैनात निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में इस बार 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता वोट डाल सकेंगे। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 12 हजार 492 मतदान केन्द्र और 19 हजार 487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, 8 पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इस चरण के लिए 3609 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है। 680 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला चौथे चरण में 84 हजार महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं। इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चौथे चरण में विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताआें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार कार्य में पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि वर्ष 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार नहीं किया।
वरुण गांधी पर गिरी गाज, बीजेपी ने चुनाव प्रचार की लिस्ट से कर दिया बाहर
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी को पार्टी विरोधी बयानबाजी करना महंगा साबित हुआ है। वरुण गांधी के बाग़ी तेवर अपनाने की वजह से भाजपा ने उनका नाम छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। बीजेपी हाई कमान ने सूची में उनकी जगह केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम शामिल किया गया है।

वरुण गांधी ने जमकर साधा था भाजपा पर निशाना
आपको बता दें कि वरुण गांधी ने बीते मंगलवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला था। उन्होंने कहा कि पिछले साल हैदराबाद में दलित पीएचडी स्टूडेंट रोहित वेमुला ने अपनी जान दे दी। जब मैंने उसकी चिट्ठी पढ़ी, तो मुझे रोना आ गया। इस चिट्ठी में उसने कहा कि मैं अपनी जान इसलिए दे रहा हूं कि मैंने इस रूप में जन्म लेने का पाप किया है। गौरतलब है कि वेमुला की खुदकुशी के लिए विपक्ष मोदी सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदार बताता रहा है।बीजेपी के युवा सांसद ने अल्पसंख्यकों की दुश्वारियों को भी रेखांकित करते हुए कहा था कि देश की आबादी में 17।18 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, लेकिन इनमें से केवल चार फीसदी लोग उच्च शिक्षा हासिल कर पाते हैं। हमें इन समस्याओं को हल करना है।
वरुण ने देश में आर्थिक असमानता और कर्ज वसूली में भेदभाव को लेकर कहा था कि देश के ज्यादातर किसान चंद हजार रुपये का कर्ज न चुका पाने के चलते जान दे देते हैं, लेकिन विजय माल्या पर सैकड़ों करोड़ रुपये का कर्ज बकाया होने के बावजूद वह एक नोटिस मिलने पर देश छोड़कर भाग गया। उन्होंने देश के बड़े औद्योगिक घरानों पर बकाया कर्ज माफ करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि अमीरों को रियायत दी जा रही है, जबकि गरीबों की थोड़ी सी संपत्ति को भी निचोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए गुरुवार को भाजपा करेगी 18 जनसभाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरूवार को भाजपा विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए कुल 18 जनसभाओं को संबोधित करेगी, जिसमें से चार जनसभा खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ भी कई जगहों पर जनता को संबोधित करते नजर आयेंगे।

राजनाथ सिंह की चार जनसभाओं सहित भाजपा की करेगी कुल 18 जनसभाएं
राजनाथ सिंह दोपहर में फैजाबाद की अयोध्या विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा में, उसके बाद मेहनगर विधानसभा के साथ-साथ गोरखपुर की बांसगांव विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बलिया की बैरिया विधानसभा में, सिकंदरपुर विधानसभा में, फेफना विधानसभा में और उसके बाद बलिया की सदर विधानसभा में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आजमगढ़ में दीदारगंज विधानसभा, बेल्थर विधानसभा के बाद बरहज विधानसभा एवं अंत में गोरखपुर चिल्लूपार विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ गुरुवार को गोंडा में गौरा विधानसभा में रसूलपुर ग्राम पंचायत, कटरा बाजार विधानसभा, गोंडा की ही कर्नेलगंज विधानसभा, फैजाबाद की रूदौली विधानसभा, अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा और अकबरपुर विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए गुरुवार को भाजपा करेगी 18 जनसभाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरूवार को भाजपा विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए कुल 18 जनसभाओं को संबोधित करेगी, जिसमें से चार जनसभा खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ भी कई जगहों पर जनता को संबोधित करते नजर आयेंगे।

राजनाथ सिंह की चार जनसभाओं सहित भाजपा की करेगी कुल 18 जनसभाएं
राजनाथ सिंह दोपहर में फैजाबाद की अयोध्या विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा में, उसके बाद मेहनगर विधानसभा के साथ-साथ गोरखपुर की बांसगांव विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बलिया की बैरिया विधानसभा में, सिकंदरपुर विधानसभा में, फेफना विधानसभा में और उसके बाद बलिया की सदर विधानसभा में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आजमगढ़ में दीदारगंज विधानसभा, बेल्थर विधानसभा के बाद बरहज विधानसभा एवं अंत में गोरखपुर चिल्लूपार विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ गुरुवार को गोंडा में गौरा विधानसभा में रसूलपुर ग्राम पंचायत, कटरा बाजार विधानसभा, गोंडा की ही कर्नेलगंज विधानसभा, फैजाबाद की रूदौली विधानसभा, अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा और अकबरपुर विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए गुरुवार को भाजपा करेगी 18 जनसभाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरूवार को भाजपा विरोधियों को अपनी ताकत दिखाते हुए कुल 18 जनसभाओं को संबोधित करेगी, जिसमें से चार जनसभा खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ भी कई जगहों पर जनता को संबोधित करते नजर आयेंगे।

राजनाथ सिंह की चार जनसभाओं सहित भाजपा की करेगी कुल 18 जनसभाएं
राजनाथ सिंह दोपहर में फैजाबाद की अयोध्या विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा में, उसके बाद मेहनगर विधानसभा के साथ-साथ गोरखपुर की बांसगांव विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बलिया की बैरिया विधानसभा में, सिकंदरपुर विधानसभा में, फेफना विधानसभा में और उसके बाद बलिया की सदर विधानसभा में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आजमगढ़ में दीदारगंज विधानसभा, बेल्थर विधानसभा के बाद बरहज विधानसभा एवं अंत में गोरखपुर चिल्लूपार विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी अदित्यनाथ गुरुवार को गोंडा में गौरा विधानसभा में रसूलपुर ग्राम पंचायत, कटरा बाजार विधानसभा, गोंडा की ही कर्नेलगंज विधानसभा, फैजाबाद की रूदौली विधानसभा, अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा और अकबरपुर विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा नेता ने भरी हुंकार, कहा- अगर साफ़ न कर पाई गंगा तो दे दूंगी जान
लखनऊ। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने लखनऊ में कहा कि यदि वह गंगा की सफाई नहीं करा पाईं तो प्राण दे देंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना के लिए पूरा सहयोग किया। 20 हजार करोड़ रुपये बहुत पहले ही दे दिए थे। नई तकनीक से योजना के संचालन में थोड़ा देरी हो रही है। यदि मैं गंगा को साफ न कर पाई तो गंगा से गंगा सागर तक दोनों तरफ से पदयात्रा करूंगी।

उमा भारती ने कहा- लखनऊ में गोमती नदी के साथ हुआ है अन्याय
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमा ने कहा कि लखनऊ में गोमती के साथ बड़ा अन्याय किया गया है। प्रदेश की सपा सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट बना कर भूमाफिया को संरक्षण देने का काम किया है। भाजपा की सरकार बनने के बाद रिवर फ्रंट योजना के घोटाले पर जांच बैठाई जाएगी।
उमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे के जनपदों में जिलाधिकारियों से एनओसी मांगी गई थी, लेकिन सपा सरकार ने यह एनओसी नहीं जारी करने दी। जब इस पर केंद्र द्वारा दबाव बनाया गया तब जाकर जुलाई, 2016 में एनओसी मिल पाई। उमा भारती ने कहा कि 2018 तक नमामि गंगे का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी का दर्द जानते हैं। उन्होंने किसान, गरीब, नौजवान, दलित, पिछड़े और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। लेकिन विरोधी दल मोदी का विरोध करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड सहित प्रदेश की जनता मोदी के भारत और भारत के लोगों को दुनिया की ताकत बनाने के कार्यो से प्रभावित है।
उमा भारती ने कहा कि मोदी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 3630 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इस आवंटन में से 1304 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से प्रदेश सरकार को दिए। मोदी सरकार ने यह धन सीधे प्रभावित लोगों के बैंक खाते में भेजने के लिए दिया था। लेकिन अखिलेश सरकार ने इस धन को प्रभावितों तक नहीं पहुंचाया। केंद्र सरकार ने महोबा, चित्रकूट और बांदा, बुंदेलखंड क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई थी, लेकिन सपा सरकार ने यह योजना सफल नहीं होने दी।
सैकड़ों गरीब मर रहे थे, तब भी मोदी 'मन की बात' कर रहे थे: अखिलेश
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी के बहराइच जिले में यूपी चुनाव के पांचवें चरण के लिए आम जनता को संबोधित किया। यहां अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले तीन चरणों में लोगों ने जमकर वोटिंग की। अब एक बात तो तय हो चुकी है कि यूपी की जनता सपा की सरकार को एक बार फिर बहुमत से बनाने जा रही है। इसके लिए पांचवें चरण में बहराइच के लोग अपना कीमती वोट देकर सपा को विजयी बनाएं। पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजता अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दिल पत्थर का है। पीएम मोदी का दिल गरीबों की मौत से भी नहीं पसीजता। तभी तो नोटबंदी करने के बाद जब सैकड़ों गरीबों की मौत हो गई तब भी मोदी जी हंस रहे थे और नोटबंदी के मजे विदेशों में ले रहे थे। यूपी की जनता अब पीएम मोदी को सबक सिखाएगी। समाजवादियों पर जनता को भरोसा अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता को समाजवादियों पर बहुत भरोसा है। समाजवादी सरकार ने भी जो वादा जनता से किया था, उसे हर हालत में पूरा किया। कठिनाइयां तो बहुत आईं, लेकिन सपा सरकार विकास का काम करने से पीछे नहीं हटी। यही समाजवादियों की पहचान है। पत्थर वाली सरकार अपनी गलतियां गिना रही अखिलेश यादव ने मायावती सरकार को पत्थर वाली सरकार बताया। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाली सरकार यूपी चुनाव के दौरान अपनी गलतियों को गिनाने में लगी है। बता दें, आज मायावती ने सिद्धार्थनगर में जनसभा के दौरान कहा कि अगर बसपा की सरकार आई तो मूर्तियों को बनाने का काम नहीं किया जाएगा।
बहराइच. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी के बहराइच जिले में यूपी चुनाव के पांचवें चरण के लिए आम जनता को संबोधित किया। यहां अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले तीन चरणों में लोगों ने जमकर वोटिंग की। अब एक बात तो तय हो चुकी है कि यूपी की जनता सपा की सरकार को एक बार फिर बहुमत से बनाने जा रही है। इसके लिए पांचवें चरण में बहराइच के लोग अपना कीमती वोट देकर सपा को विजयी बनाएं। पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजता अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दिल पत्थर का है। पीएम मोदी का दिल गरीबों की मौत से भी नहीं पसीजता। तभी तो नोटबंदी करने के बाद जब सैकड़ों गरीबों की मौत हो गई तब भी मोदी जी हंस रहे थे और नोटबंदी के मजे विदेशों में ले रहे थे। यूपी की जनता अब पीएम मोदी को सबक सिखाएगी। समाजवादियों पर जनता को भरोसा अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता को समाजवादियों पर बहुत भरोसा है। समाजवादी सरकार ने भी जो वादा जनता से किया था, उसे हर हालत में पूरा किया। कठिनाइयां तो बहुत आईं, लेकिन सपा सरकार विकास का काम करने से पीछे नहीं हटी। यही समाजवादियों की पहचान है। पत्थर वाली सरकार अपनी गलतियां गिना रही अखिलेश यादव ने मायावती सरकार को पत्थर वाली सरकार बताया। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाली सरकार यूपी चुनाव के दौरान अपनी गलतियों को गिनाने में लगी है। बता दें, आज मायावती ने सिद्धार्थनगर में जनसभा के दौरान कहा कि अगर बसपा की सरकार आई तो मूर्तियों को बनाने का काम नहीं किया जाएगा।
Tuesday, February 21, 2017
यूपी चुनाव: अखिलेश की 107 तो बीजेपी नेताओं की 432 जनसभाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का अभियान मंगलवार को खत्म हो गया. पिछले करीब 20 दिनों से तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इस दौरान सूबे के दर्जनों जिलों में वोटों की आस में ताबड़तोड़ जनसभाओं, रोड शो का आयोजन किया.
बात सिर्फ पार्टियों के मुख्य नेता की करे तो सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मायावती को रैलियों के मामले में कहीं पीछे छोड़ दिया है. अखिलेश ने अकेले 29 दिनों में 107 जनसभाएं कीं. वहीं पूरे दल की जनसभाओं को देखें तो बीजेपी का पलड़ा कहीं भारी है, उसने पिछले 23 दिनों में ही 432 छोटी-बड़ी सभाएं कर डाली हैं.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ताबड़तोड़ चुनावी अभियान में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर रुहेलखंड और बुंदेलखंड के कई जिलों में चार- चार सभाएं तक की हैं. इसके अलावा राहुल गांधी के साथ मिलकर उन्होंने 2 संयुक्त जनसभाएं और चार रोड शो भी किए.
बीजेपी के चुनाव अभियान की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 4 फरवरी से अब तक 12 रैलियां की हैं. इनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद शामिल हैं.
इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय नेताओं, उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं की पूरी फौज चुनाव मैदान में उतार रखी है. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तमाम नेताओं ने मिलकर 30 जनवरी से अब तक 23 दिन में करीब 432 छोटी- बड़ी सभाएं कर डाली हैं.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले करीब 20 दिनों में दो दर्जन रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हाथरस, हापुड़, गाजियाबाद, अलीगढ़, बीसलपुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बरेली, हरदोई, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी, हमीरपुर, बांदा आदि जिलों में करीब दो दर्जन रैलियां की हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया है. एक फरवरी से चुनाव अभियान शुरू कर उन्होंने अब तक 20 दिनों में 35 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं. इस दौरान मायावती ने मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, आगरा, गाजियाबाद, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखन, रायबरेली, बाराबंकी, फतेहपुर और इलाहाबाद, हमीरपुर और जालौन, सुल्तानपुर जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया.
BJP विधायक के पति ने अफसर को मारा थप्पड़, MLA का आरोप साड़ी फाड़ी
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
. राजस्थान. राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का चालान बनाने के मामले में सोमवार को कोटा के महावीर नगर थाने में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेन्द्र मेघवाल द्वारा सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोड़ने की धमकी देने के बाद शुरू हुआ. वहीं, पुलिस ने बताया कि एक ट्रेफिक चालान को लेकर विधायक के समर्थक उग्र हो गए थे जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा. विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके समर्थक कथित तौर पर एक ट्रेफिक नियम के उल्लंघन को लेकर पुलिस से भिड़ गए. सूचना पर विधायक चंद्रकांता मेघवाल पति नरेंद्र के साथ थाने पहुंचीं. यहां कहासुनी जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई. गर्मजोशी में विधायक पति ने पुलिस वालों पर हाथ उठा दिया. सीआई श्रीराम को थप्पड़ जड़े जाने और डीएसपी चूनाराम जाट से भी धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली. विधायक मेघवाल का आरोप है कि सर्किल इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की. उन्होंने बताया, मेरी चूडि़यां टूट गई, साड़ी फाड़ दी। मेरा हाथ भी टूट गया लेकिन वे नहीं रूके. करीब तीन घंटे तक यह घटनाक्रम चला.
गुंडाराज को मृत्युदंड देने का वक्त आ गया है : अमित शाह
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे प्रचार थम जायेगा. 23 फ़रवरी को इलाहाबाद में मतदान होगा. चौथे चरण में 53 सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन संगम नगरी इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद में रोड शो कर रहे हैं. अमित शाह के रोड शो में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी थे. शहर में अलग-अलग रूटों पर दोनों दलों का रोड शो हो रहा है. रोड शो से पहले अमित शाह ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, यूपी में भ्रष्टाचार व परिवारवाद का खात्मा कर सिर्फ बीजेपी ही सूबे को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में हर तरफ बीजेपी की लहर चल रही है. अमित शाह ने इस सभा में कहा कि यूपी में परिवारवाद व गुंडाराज को मृत्युदंड देने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही अतीक और मुख्तार का डर ख़त्म कर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि सिद्धार्थ नाथ इस सीट से जीतकर सिर्फ विधायक नहीं बनेंगे, बल्कि पूरे यूपी का भाग्य बदल देंगे. बता दें कि इलाहाबाद में 12 सीटें हैं जिसमें से 8 सीटों पर सपा का कब्ज़ा रहा था और भाजपा का खाता भी नही खुला था. लेकिन अबकी चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत आजमा रही है और कोशिश में है कि सपा को इलाहाबाद में चुनौती दी जाए.
मुकेश अंबानी के नए ऐलान,jio ग्राहकों के लिये वॉयस कॉलिंग और रोमिंग
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो.
नई दिल्ली. रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी ले आया है. आज मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि 2017 के अंत तक Reliance Jio नेटवर्क भारत के सभी शहरों और गांवों में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है और डाटा के इस्तेमाल में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर वन है. आपको बता दें कि मुकेश ने पिछले साल एक सितंबर को रिलायंस जियो की 4G सर्विस को लॉन्च किया था. ग्राहकों के लिए कुछ खास :- 99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे. जियो प्राइम मेंबर्स को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे जियो प्राइम ऑफर पेश किया जिसके तहत यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना किया जाएगा. जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक लेते रह सकेंगे. प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक आप जियो से जुड़ सकते हैं मुकेश अंबानी ने कहा कि यह आंकड़ा जो हमने हासिल किया है, उसका आशय हुआ कि प्रतिदिन प्रति सेकंड करीब सात कस्मटर नेटवर्क से जोड़े गए. रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा की खपत हुई. इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया. जियो के यूजर्स इतना मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं जितना कि पूरे अमेरिका द्वारा किया जाता है. इस्तेमाल किए गए मोबाइल डाटा के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि चीन द्वारा कंज्यूम किए जाने वाले मोबाइल डाटा का करीब 50 फीसदी जियो ग्राहकों ने कंज्यूम किया.
अखिलेश सरकार से नहीं मिलेगा न्याय , CBI जांच कराइए: शहीद की पत्नी
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मथुरा. अखिलेश सरकार के दामन पर एक और दाग लग गया है। मथुरा में बीते 2 जून 2016 को जवाहर बाग कांड में शहीद हुए मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया है कि अखिलेश सरकार से उन्हें किसी भी प्रकार के न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अर्चना द्विवेदी और शहीद मुकुल के भाई प्रफुल द्विवेदी ने सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि मथुरा में 2 जून को हुए जवाहरबाग कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। घटना के सरगना रामवृक्ष यादव ने अपनी अलग ही दुनिया तैयार कर रखी थी। रामवृक्ष यादव ने स्वाधीन विधिक सत्याग्रह आंदोलन नाम से संस्था बना रखी थी, जो लोगों को गुमराह कर तथाकथित आजादी दिलाने की बात करती थी। उसने बूढ़े, महिला और बच्चों की फौज तैयार की थी। जब भी प्रशासन जवाहरबाग को खाली कराने के लिए कदम उठाता था। रामवृक्ष यादव महिला बूढे-बच्चों के हाथों में लाठी डंडे लेकर प्रशासन के सामने खड़ा कर देता था। आखिर पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर 2 जून 2016 को जवाहर बाग को खाली कराने के लिए कदम उठाया था। उस दौरान रामवृक्ष यादव का पुलिस प्रशासन से आमना-सामना हुआ था, जिसमें भीषण हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह सन्तोष यादव सहित 29 लोगों की मौत गई थी।
जानवर भी बन गए चुनावी जुमलों का हिस्सा
अलोक तिवारी टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साल 2014 के लोकसभा के चुनावों से शुरू हुआ जानवरों के नाम का इस्तेमाल आखिरकार बिहार चुनावों से होता हुआ यूपी विधान सभा चुनावों तक आ ही पहुंचा. सोमवार को जब यूपी सीएम अखिलेश यादव ने गुजराती गधों का का नाम लिया तो पिछले चुनावों के चुनावी जुमलों की यादें ताजा हो गईं. चुनावों में राजनेताओं का एक दूसरे जुबानी हमला बोलने के लिए जानवरों के नाम का इस्तेमाल प्रचालन में है. आइये देखते हैं कब किस नेता को कौन सा विरोधी किस जानवर के रूप में दिखा. उत्तर प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नेता अपनी रैलियों और रोड शो में जानवरों के सहारे मजे लेते नजर आए थे. हालांकि, पहले भी राजनीतिक दल बसपा पर निशाना साधने के लिए हाथी का इस्तेमाल करते थे, पर शेर, सांड, लकड़बग्घा, चूहा, हाथी, गधे को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा गया था. पूरे चुनाव प्रचार में जानवरों के नाम खूब जुमले बने. इसका मजा पक्ष-विपक्ष के दोनों नेताओं ने चटखारे लेकर लिए. शेर सियासी बयानबाजी में शेर के इस्तेमाल की शुरुआत सीएम अखिलेश द्वारा लॉयन सफारी बनाने के साथ ही शुरू हो गई. इटावा में लॉयन सफारी बनाने के लिए गुजरात से शेर मंगवाए थे. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने लगभग हर रैली में अखिलेश पर शेर देने का एहसान याद दिलाते रहे. मोदी ने यूपी में अपनी रैली के दौरान शेर के नाम पर खूब मजे लिए. लकड़बग्घा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मोदी के शेरों का एहसान उतारने के लिए लकड़बग्घे का सहारा लिया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यदि गुजरात ने यूपी को शेर दिए हैं, तो यूपी ने भी गुजरात को लकड़बग्घे दिए हैं. सूबे में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों राज्यों के बीच शेर और लकड़बग्घे की जंग चर्चा का विषय बनी रही. सांड सपा मुखिया के 12 अप्रैल को लखीमपुर में रैली करने गए थे. उनका हेलिकॉप्टर रैलीस्थल पर उतर ही रहा था कि अचानक सांड आ गया. फिर क्या था, मोदी को शेर के बाद एक और जानवर मिल गया. बोले कि यूपी में सपा मुखिया को सांड भी नहीं पसंद करता है. जो एक सांड नहीं संभाल सकता, वह यूपी क्या संभालेंगे. मुलायम ने भी इसका जवाब देने के लिए सांड को हथियार बनाया. कहा, 'हम सांड की पीठ पर बैठ चुके हैं. लखीमपुर में सांड हमारे स्वागत के लिए आया था.' कुत्ता अपनी हर रैली में सपा पर हमले के लिए जानवरों को याद करने वाले मोदी भी इसका शिकार हो गए. सपा नेता आजम खान ने विवादित बयान देते हुए उन्हें कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई तक कह डाला. आजम का यह बयान मोदी के पुराने बयान के संदर्भ में दिया गया था. उसमें मोदी ने कहा था कि यदि एक कुत्ते का बच्चा भी उनकी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दुख होता है. बिल्ली बेजुबानों के सहारे अपनी राजनीति में चमकाने में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस की तुलना बिल्ली से कर दी. कहा कि जिस तरह बिल्ली दूध (देश) की रखवाली नहीं कर सकती, उसी प्रकार सपा, बसपा और कांग्रेस देश की रखवाली नहीं कर सकती है. गधा जब देश के बड़े-बड़े नेता एक-दूसरे पर जानवरों के सहारे निशाना साध रहे थे. ऐसे में कांग्रेस के बयानवीर नेता बेनी प्रसाद वर्मा कहां पीछे रहते. 28 मार्च को उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए बोले सपा में सब गधे हैं, पता नहीं लोहिया ने उन्हें क्या पढ़ाया है. अब यूपी सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए गधों की गुजराती प्रजाति का सहारा लिया है. चूहा चुनावी जंग में नेताओं ने चूहे को भी नहीं बख्शा. प्रियंका वाड्रा ने पति राबर्ट वाड्रा पर जमीन सौदों पर मचे विवाद पर बीजेपी नेताओं को 'बौखलाए' चूहे बता दिया. रायबरेली में 27 अप्रैल, 2014 को उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेता बौखलाए चूहों की तरह भाग रहे हैं. ये जितना जो करना चाहें, कर लें. मैं नहीं डरती. इनकी विनाशक और नकारात्मक राजनीति के खिलाफ मैं बोलती रहूंगी.' हाथी चुनाव प्रचार में हर बार की तरह हाथी को भी काफी पुकारा गया. यूपी में सभी नेताओं ने बसपा पर निशाना साधने के लिए हाथी का उपयोग किया. किसी ने कहा, यूपी का सारा पैसा हाथी खा गया. किसी ने लखनऊ में हाथियों की मूर्तियां लगाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा बसपा की हर रैली में हाथी खूब चमका. लालू ने बताया था मोदी को कालिया नाग लालू ने कहा, ''कलिया नरेंद्र मोदी का पुनर्जन्म नाग के रूप में कलियुग मे हुआ है. मोदी ने पहले गुजरात को डसा. अब पूरे देश को डसने चले हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इस पहले पीएम नरेन्द्र मोदी मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली में आरजेडी और लालू पर जमकर निशाना साधा था. मोदी ने आरजेडी को 'रोजाना जंगलराज का डर' पार्टी बताया था. यह भी कहा कि लालू के रेलमंत्री बनते ही बिहार में रेल प्रोजेक्ट्स रूक गए.
नए रूप में होगी 1000 के नोट की वापसी, प्रिंटिंग शुरू
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार 1000 रुपये नई नोट को जारी करने की तैयारी कर ली है. नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 500 और 1000 रुपये की करेंसी की जगह नई 1000 रुपये की करेंसी बाजार में आ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है.
खबरों के मुताबिक केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि रिजर्व बैंक की योजना 500 और 1000 रुपये की नई करेंसी को एक साथ जारी करने की थी लेकिन 8 नवंबर के बाद 2000 रुपये की करेंसी जारी होने के बाद मची अफरातफरी के बीच रिजर्व बैंक और सरकार ने 500 रुपये की करेंसी को जल्दी जारी कर दिया था. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1000 रुपये की नई करेंसी को जारी करने की तारीख पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पॉलिटिक्स से निराश इस एक्ट्रेस ने किया ऐसा डांस, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पॉलिटिक्स हर किसी के बस की बात नहीं, इसके बारे में राय लेनी हो तो बॉलीवुड एक्टर्स से लीजिए जो निराशा के अंधेरों में अपनी एक्टिंग का करियर भी खो बैठे हैं. इस मामले में केवल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने पॉलिटिक्स छोड़कर भी एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की थी. पॉलिटिक्स में भाग्य आजमाने के लिए ग्लैमर गर्ल राखी सामंत ने भी कदम रखा था, लेकिन बुरी तरह नाकाम रहीं. और अब वापस अपनी पोजीशन पाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहीं हैं. आजकल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद बदन-दिखाऊ कपड़ों में नजर आ रहीं हैं.
Monday, February 20, 2017
महराजगंज : घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्प दिलाएंगे प्रेरक
ब्रेक न्यूज़ ब्युरो महराजगंज
विधानसभा निर्वाचन 2017 में मतदान बढ़ाने के लिए जिले के सबसे कम मतदान वाले 500 बूथों से संबंधित गांव में बेसिक शिक्षा परिषद के प्रेरक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस आशय का निर्णय जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चार दिन के इस अभियान में प्रेरक घर-घर जाएंगे। मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्प दिलाएंगे तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराएंगे। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को प्राइमरी स्कूल पर सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारी, अध्यापक, अध्यापिका, बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, युवक एवं युवती मंगलदल के सदस्य, छात्र-छात्राएं प्रात: नौ बजे एकत्र होंगे। मीटिंग करने के बाद पूरे गांव में प्रभात फेरी निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में एबीएसए इस अभियान को अपने देख-रेख में कराएंगे। खण्ड प्रेरक भी चिह्नित गांव में जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि 28 फरवरी तक संकल्प पत्र छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से हस्ताक्षर कराकर जमा करा लें। साथ ही 65 कालेज द्वारा आयोजित किए जाने वाले रैली का आयोजन भी पूरा कराएं।
यूपी चुनाव: मंगलवार को थम जाएगा चौथे चरण के चुनाव प्रचार
टीम ब्रेक न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल अपने चरम पर है। सियासत के अखाड़े में गुरुवार को चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों के लिये चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा।
चौथे चरण के मतदान में होगा कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर आगामी 23 फरवरी को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
इलाहाबाद में सबसे ज्यादा प्रत्याशी
इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 15, कांग्रेस ने छह, बीजेपी ने पांच और पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं।
इन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला ?
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास), बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा), बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार), एसपी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना) और विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी) शामिल हैं।
रायबरेली : अब तो गुजरात के गधों का भी हो रहा प्रचार
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के मतदान हो गए हैं। चौथे चरण के लिए सभी पार्टियां रैलियां करने में जुट गई हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया। रायबरेली में अखिलेश ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया।
रायबरेली में अखिलेश ने पीएम मोदी के बयान पर दी सफाई
रायबरेली में अखिलेश ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला और कहा कि हमने पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे बिजली दी। पीएम को देश के लोगों को सच्चाई बतानी चाहिए। अखिलेश ने पीएम के बयान पर जमकर पलटवार किया।
दिल बड़ा करके कांग्रेस से दोस्ती की: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने दिल बड़ा करके दोस्ती की है कांग्रेस से, सब कहते हैं ज़्यादा सीटें दे दीं, मैंने कहा बड़ा दिल करने से दोस्ती लंबी चलती है, मैंने रायबरेली में दो सीटें मांगी थीं, वहां जिता देना। कंजूसी करने से दोस्ती ज़्यादा दिन नहीं चलती।
‘बसपा नगदी वाली पार्टी’
अखिलेश ने बीएसपी और मायावती पर भी जमकर हमला बोला और कहा- बसपा नगदी वाली पार्टी है, वो हमारी बुआ हैं, उनके यहाँ बिना नगदी के कुछ नहीं होता, उनसे संभल कर रहना। अखिलेश यादव- टीवी पर विज्ञापन आता है जिसमें गधा आता है हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिये। गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं।
पीएम के बयान पर पलटवार
श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं, ना जाने कौन उनको ये सब बताता है। अब ऐड गधे के भी होने लगे, देश कहाँ जाएगा। रविवार को पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में बिजली देने के मामले पर अखिलेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था।
तीन रैलियों को संबोधित करेंगे सीएम अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें सबसे दिलचस्प अमेठी के रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा होगी। अमेठी से समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक और मंत्री गायत्री प्रजापति चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल प्रियंका 23 तारीख को अमेठी में करेंगे प्रचार
अखिलेश उसी रामलीला मैदान में गायत्री प्रजापति के लिए प्रचार करेंगे, जिसमें 23 तारीख को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रत्याशी अमिता सिंह के लिए प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले रायबरेली में प्रियंका और राहुल साथ-साथ दिखे थे। गठबंधन की शुरुआत से ही अमेठी और रायबरेली सपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का विषय रही है।
अमेठी: इस विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव नहीं करेंगे राहुल गांधी की मदद
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अमेठी. यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया है। अब राजनीतिक दल और नेता चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को अमेठी में गायत्री प्रसाद प्रजापति के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। बता दें, गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गौर करने वाली बात ये भी है कि अमेठी में अखिलेश यादव कांग्रेस के खिलाफ अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, यूपी चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में पहले ही गठबंधन हो चुका है। सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव की पहली जनसभा 20 फरवरी को गौरीगंज विधानसभा के नंदमहर में होगी। इसके साथ ही अखिलेश अमेठी के गायत्री प्रजापति के लिए रामलीला मैदान अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे और समर्थन मांगेंगे।
अमेठी. यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया है। अब राजनीतिक दल और नेता चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को अमेठी में गायत्री प्रसाद प्रजापति के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। बता दें, गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गौर करने वाली बात ये भी है कि अमेठी में अखिलेश यादव कांग्रेस के खिलाफ अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, यूपी चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में पहले ही गठबंधन हो चुका है। सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव की पहली जनसभा 20 फरवरी को गौरीगंज विधानसभा के नंदमहर में होगी। इसके साथ ही अखिलेश अमेठी के गायत्री प्रजापति के लिए रामलीला मैदान अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे और समर्थन मांगेंगे।
UP को बेहाल करने वालों की गोद में बैठ गई कांग्रेस :मोदी
इलाहाबाद. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इलाहाबाद के फूलपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि बीजेपी यूपी चुनाव जीतकर एक मजबूत सरकार बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी ने सभी सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी यूपी का भाग्य और भविष्य बदलने के लिए चुनाव लड रही है। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हमने आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी, जो जनता के बारे में सोचती ही ना हो। अखिलेश सरकार बोलती है कि हमारा काम बोलता है, जबकि सच्चाई यह है कि उनके कारनामे बोलते हैं। अगर ऐसा ना होता तो इलाहाबाद हाईकोर्ट को क्यों बोलना पड़ता। आखिर क्यों कोर्ट को फटकार लगानी पड़ रही है। यूपी बेहाल करने वालों के साथ कांग्रेस कांग्रेस-सपा गठबंधन पर मोदी ने कहा कि यह अवसरवादी गठबंधन है। जो कांग्रेस यह कह रही थी कि 27 साल से यूपी बेहाल है, वही आज बेहाल करने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि आज बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले साथ हैं। यूपी भाई-भतीजावाद में आगे है मोदी ने कहा कि इलाहाबाद को प्रधानमंत्रियों की धरती माना जाता है, लेकिन आज स्थिति यह है कि यूपी किसी भी जगह नंबर वन नहीं है। प्रदेश विकास के किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं है। यूपी अगर आगे है, तो अपराधीकरण में है, अत्याचार में है, भाई-भतीजावाद में है। मोदी ने ये भी कहा कि हमारे देश के लोगों का मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे कहने से गैस की सब्सिडी छोड़ दी। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में देशवासियों से कहा था कि आप एक समय का खाना छोड़ दें, तो लोगों ने छोड़ दिया था, आज वही हिम्मत मैंने दिखायी है। पीएम मोदी कहा कि गरीबों के कल्याण के बारे में 70 साल से सोचा नहीं गया है, तभी तो आज तक हमारे देश में गरीबों को शौच के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। यह स्थिति बहुत खराब है।
अखिलेश के साथ नहीं साझा किया मंच ,जनसभा में फूट-फूट कर रोए गायत्री प्रजापति
अमेठी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के पहले गायत्री प्रजापति जनता को संबोधित करने पहुंचे। भाषण देते-देते रोने भी लगे और जैसे ही अखिलेश के वहां पहुंचने की खबर मिली, गायत्री ने मंच खाली कर दिया। देखें पूरा मामला।
गायत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भाजपा की साजिश बताया और कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट और जनता का दरवाजा खटखटाऊंगा। गायत्री ने आंसू पोंछते हुए कहा, इस मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत मेरे दोनों बेटे करेंगे। अखिलेश के आने से पहले गायत्री मंच छोड़ कर चले गए और 27 तक जनता के बीच रहने का ऐलान
अखिलेश के आते ही गायत्री जनता के बीच पहुंच गए और कहा कि जनता के बीच ही रहूंगा।जनसभा में पहुंचने के बाद अखिलेश ने विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने पूरी जनसभा के दौरान गायत्री प्रजापति का नाम नहीं लिया बल्कि साइकिल को जिताने की अपील की।
Sunday, February 19, 2017
यूपी चुनाव : तीसरा चरण समाप्त, 61.16 फीसदी हुई वोटिंग
ब्रेक
न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इस चरण में आज 69 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गये। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और पांच बजे तक वोटिंग जारी रही। सुबह से मतदाता का पोलिंग बूथों पर अच्छी संख्या देखी गयी। तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 826 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, सभी के भाग्य मत पेटियों में बंद हो गये हैं। कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं ने आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए थे। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं। शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग हुए। शिवपाल के काफिले पर पथराव इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के कतैयापुरा में कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाये जाने की सूचना पर वहां पहुंचे सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के काफिले पर पथराव किया गया। इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आयी। पथराव करने के बाद हमलावर भाग गये। बाद में सपा की जसवन्तनगर इकाई के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा उनके साथियों की प्राथमिक विद्यालय जसवन्तनगर स्थित मतदान केंद्र के पास बैठने को लेकर पुलिस से झडप हो गयी। इस दौरान पुलिस ने उन पर कथित रुप से लाठीचार्ज किया। शिवपाल ने लगाया गंभीर आरोप इसकी सूचना मिलने पर शिवपाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान मतदान कुछ देर के लिये प्रभावित रहा। शिवपाल और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गयी। बाद में, शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है। कुछ ऐसा रहा वोटिंग का ग्राफ फर्रुखाबाद: 61% हरदोई: 61% कन्नौज: 65% मैनपुरी: 59% इटावा: 65% औरेया: 61.38% कानपुर देहात: 60.70% कानपुर नगर: 56.40% उन्नाव: 61% लखनऊ: 60% बराबंकी: 68.13% सीतापुर: 66%
न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इस चरण में आज 69 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गये। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और पांच बजे तक वोटिंग जारी रही। सुबह से मतदाता का पोलिंग बूथों पर अच्छी संख्या देखी गयी। तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 826 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, सभी के भाग्य मत पेटियों में बंद हो गये हैं। कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं ने आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए थे। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं। शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग हुए। शिवपाल के काफिले पर पथराव इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के कतैयापुरा में कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाये जाने की सूचना पर वहां पहुंचे सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के काफिले पर पथराव किया गया। इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आयी। पथराव करने के बाद हमलावर भाग गये। बाद में सपा की जसवन्तनगर इकाई के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा उनके साथियों की प्राथमिक विद्यालय जसवन्तनगर स्थित मतदान केंद्र के पास बैठने को लेकर पुलिस से झडप हो गयी। इस दौरान पुलिस ने उन पर कथित रुप से लाठीचार्ज किया। शिवपाल ने लगाया गंभीर आरोप इसकी सूचना मिलने पर शिवपाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान मतदान कुछ देर के लिये प्रभावित रहा। शिवपाल और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गयी। बाद में, शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा है। कुछ ऐसा रहा वोटिंग का ग्राफ फर्रुखाबाद: 61% हरदोई: 61% कन्नौज: 65% मैनपुरी: 59% इटावा: 65% औरेया: 61.38% कानपुर देहात: 60.70% कानपुर नगर: 56.40% उन्नाव: 61% लखनऊ: 60% बराबंकी: 68.13% सीतापुर: 66%
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...











