Tuesday, February 21, 2017

मुकेश अंबानी के नए ऐलान,jio ग्राहकों के लिये वॉयस कॉलिंग और रोमिंग

Jio ग्राहकों के लिए मुकेश अंबानी के नए ऐलान, वॉयस कॉलिंग और रोमिंग FREE
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो. 
नई दिल्ली. रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी ले आया है. आज मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि 2017 के अंत तक Reliance Jio नेटवर्क भारत के सभी शहरों और गांवों में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है और डाटा के इस्तेमाल में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर वन है. आपको बता दें कि मुकेश ने पिछले साल एक सितंबर को रिलायंस जियो की 4G सर्विस को लॉन्च किया था. ग्राहकों के लिए कुछ खास :-    99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे.     जियो प्राइम मेंबर्स को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे     जियो प्राइम ऑफर पेश किया जिसके तहत यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.     जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी     आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना किया जाएगा.     जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक लेते रह सकेंगे.     प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक आप जियो से जुड़ सकते हैं     मुकेश अंबानी ने कहा कि यह आंकड़ा जो हमने हासिल किया है, उसका आशय हुआ कि प्रतिदिन प्रति सेकंड करीब सात कस्मटर नेटवर्क से जोड़े गए.     रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा की खपत हुई. इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया.     जियो के यूजर्स इतना मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं जितना कि पूरे अमेरिका द्वारा किया जाता है. इस्तेमाल किए गए मोबाइल डाटा के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि चीन द्वारा कंज्यूम किए जाने वाले       मोबाइल  डाटा का करीब 50 फीसदी जियो ग्राहकों ने कंज्यूम किया.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...