Friday, February 24, 2017

तीन दिग्‍गज नेताओं पर दर्ज होगी FIR, कैमरे के सामने कबूला था गुनाह

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
लखनऊ. चुनाव आयोग ने सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद, आगरा उत्‍तर से सपा प्रत्‍याशी अतुल गर्ग और आगरा कैंट से पीस पार्टी के प्रत्‍याशी राकेश वाल्मीकि के खिलाफ तत्‍काल प्रभाव से FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी भी लिखी है। इन तीनों नेताओं पर आरोप है कि इन्‍होंने मतदाताओं को पैसों का लालच देकर वोट हासिल किए हैं।  बताते चलें, बीते 22 फरवरी को एक टीवी चैनल ने 'कैश फॉर वोट स्‍कैंडल 2017' के नाम से स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में इन तीनों नेताओं ने कैमरे के सामने कबूल किया है कि इन्‍होंने यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसों का लालच दिया है। इसके साथ ही इन नेताओं ने कैमरे के सामने बूथ कैप्‍चरिंग जैसे अपराध की बात भी कबूली है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...