Friday, February 24, 2017

BJP की कड़ी कार्रवाई: 18 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

लखनऊ. बीजेपी बगावत बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे में गुरुवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद पार्टी के अधिकृत उम्‍मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं को बागी करार देते हुए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन 18 नेताओं में कौशांबी, इलाहाबाद, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और मऊ जिले के नेता हैं। इसी तरह उत्तराखंड में 60 बगावती नेताओं और कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया गया है।  चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बीजेपी ने इस कार्रवाई के जरिए संदेश दिया है कि पार्टी के भीतर बागियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।    बगावत के पीछे आयातित नेता हैं वजह दरअसल, पार्टी में नेताओ की बगावत के पीछे आयातित नेताओं को दिल खोलकर टिकट देना बड़ी वजह है। उसके बाद टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी। पार्टी ने इन नेताओं को भले ही बाहर निकाल दिया हो, लेकिन वे कई जगह पार्टी की फजीहत भी करा रहे हैं। इसके अलावा सरकार के फंसने की स्थिति में काम भी उन्हीं से पड़ सकता है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...