Tuesday, February 21, 2017

BJP विधायक के पति ने अफसर को मारा थप्पड़, MLA का आरोप साड़ी फाड़ी


BJP विधायक के पति ने अफसर को मारा थप्पड़, MLA का आरोप साड़ी फाड़ी
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

. राजस्थान. राजस्‍थान में भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का चालान बनाने के मामले में सोमवार को कोटा के महावीर नगर थाने में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेन्द्र मेघवाल द्वारा सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोड़ने की धमकी देने के बाद शुरू हुआ. वहीं, पुलिस ने बताया कि एक ट्रेफिक चालान को लेकर विधायक के समर्थक उग्र हो गए थे जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा. विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके समर्थक कथित तौर पर एक ट्रेफिक नियम के उल्‍लंघन को लेकर पुलिस से भिड़ गए. सूचना पर विधायक चंद्रकांता मेघवाल पति नरेंद्र के साथ थाने पहुंचीं. यहां कहासुनी जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई. गर्मजोशी में विधायक पति ने पुलिस वालों पर हाथ उठा दिया. सीआई श्रीराम को थप्पड़ जड़े जाने और डीएसपी चूनाराम जाट से भी धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली. विधायक मेघवाल का आरोप है कि सर्किल इंस्‍पेक्‍टर सहित पुलिस‍कर्मियों ने उनसे मारपीट की. उन्‍होंने बताया, मेरी चूडि़यां टूट गई, साड़ी फाड़ दी। मेरा हाथ भी टूट गया लेकिन वे नहीं रूके. करीब तीन घंटे तक यह घटनाक्रम चला.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...