उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का अभियान मंगलवार को खत्म हो गया. पिछले करीब 20 दिनों से तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इस दौरान सूबे के दर्जनों जिलों में वोटों की आस में ताबड़तोड़ जनसभाओं, रोड शो का आयोजन किया.
बात सिर्फ पार्टियों के मुख्य नेता की करे तो सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मायावती को रैलियों के मामले में कहीं पीछे छोड़ दिया है. अखिलेश ने अकेले 29 दिनों में 107 जनसभाएं कीं. वहीं पूरे दल की जनसभाओं को देखें तो बीजेपी का पलड़ा कहीं भारी है, उसने पिछले 23 दिनों में ही 432 छोटी-बड़ी सभाएं कर डाली हैं.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ताबड़तोड़ चुनावी अभियान में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर रुहेलखंड और बुंदेलखंड के कई जिलों में चार- चार सभाएं तक की हैं. इसके अलावा राहुल गांधी के साथ मिलकर उन्होंने 2 संयुक्त जनसभाएं और चार रोड शो भी किए.
बीजेपी के चुनाव अभियान की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 4 फरवरी से अब तक 12 रैलियां की हैं. इनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद शामिल हैं.
इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय नेताओं, उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं की पूरी फौज चुनाव मैदान में उतार रखी है. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तमाम नेताओं ने मिलकर 30 जनवरी से अब तक 23 दिन में करीब 432 छोटी- बड़ी सभाएं कर डाली हैं.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले करीब 20 दिनों में दो दर्जन रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हाथरस, हापुड़, गाजियाबाद, अलीगढ़, बीसलपुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बरेली, हरदोई, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी, हमीरपुर, बांदा आदि जिलों में करीब दो दर्जन रैलियां की हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया है. एक फरवरी से चुनाव अभियान शुरू कर उन्होंने अब तक 20 दिनों में 35 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं. इस दौरान मायावती ने मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, आगरा, गाजियाबाद, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखन, रायबरेली, बाराबंकी, फतेहपुर और इलाहाबाद, हमीरपुर और जालौन, सुल्तानपुर जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया.
No comments:
Post a Comment