Monday, February 20, 2017

महराजगंज : घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्प दिलाएंगे प्रेरक

othe for vote
विधानसभा निर्वाचन 2017 में मतदान बढ़ाने के लिए जिले के सबसे कम मतदान वाले 500 बूथों से संबंधित गांव में बेसिक शिक्षा परिषद के प्रेरक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस आशय का निर्णय जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चार दिन के इस अभियान में प्रेरक घर-घर जाएंगे। मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्प दिलाएंगे तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराएंगे। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को प्राइमरी स्कूल पर सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारी, अध्यापक, अध्यापिका, बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, युवक एवं युवती मंगलदल के सदस्य, छात्र-छात्राएं प्रात: नौ बजे एकत्र होंगे। मीटिंग करने के बाद पूरे गांव में प्रभात फेरी निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में एबीएसए इस अभियान को अपने देख-रेख में कराएंगे। खण्ड प्रेरक भी चिह्नित गांव में जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि 28 फरवरी तक संकल्प पत्र छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से हस्ताक्षर कराकर जमा करा लें। साथ ही 65 कालेज द्वारा आयोजित किए जाने वाले रैली का आयोजन भी पूरा कराएं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...