Saturday, March 2, 2019

ज्वैलरी शोरूम पर बदमाशों का डाका, कारीगर व गार्ड की हत्या, मालिक की हालत गंभीर


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 लखनऊ : प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे तभी बेखौफ बदमाशों ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स में डकैती डाल दी। बाइक से आए पांच-छह बदमाश पिस्टलों से गोलियां चलाते हुए शोरूम में घुसे और मालिक राजीव कुमार गुप्ता व कारीगर गुड्डू पटवा को लहूलुहानकर शोकेस में रखे सोने के जेवर समेट कर चलते बने। लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पड़ोस में स्थित निजी बैंक के एटीएम गार्ड देशराज ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी में पास से गुजर रही एक युवती भी घायल हुई है। सनसनीखेज वारदात में एटीएम गार्ड और कारीगर की मौत हो गई जबकि राजीव कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पहुंचकर वारदात की जानकारी ली।

एसएसपी ने बताया कि बदमाश करीब चार लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की कई टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि वारदात रात करीब 9.30 बजे हुई। वीआईपी रोड पर आरोग्य धाम आश्रम के पीछे रहने वाले राजीव कुमार गुप्ता की सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। शोरूम बंद करने की तैयारी चल रही थी तभी ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पांच-छह बदमाश भीतर घुस आए। उस वक्त शोरूम में राजीव के अलावा उनके कर्मचारी रितेश, रज्जन यादव, दीपक और कारीगर गुड्डू पटवा मौजूद थे।

राजीव और गुड्डू पटवा बदमाशों के बिलकुल सामने थे इसलिए वह लहूलुहान हो गए जबकि बाकी तीन कर्मचारी जान बचाने के लिए दुबक गए। बदमाशों ने शोकेस तोड़कर भीतर रखे सोने के जेवर समेट लिए और फायरिंग करते हुए बाहर की तरफ भागे।

इस बीच गोलियों की आवाजें सुनकर शोरूम के पड़ोस में स्थित आईसीआईसीआई बैंक का गार्ड देशराज दौड़ पड़ा। उसने शोरूम से बाहर निकल रहे बदमाशों का रास्ता रोका तो उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में सड़क से गुजर रही एक युवती भी घायल हुई है जिसकी देर रात तक पहचान नही हो सकी थी।

एसएसपी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां गार्ड देशराज और कारीगर गुड्डू पटवा की मौत हो गई। शोरूम मालिक राजीव के सीने में बायीं तरफ दो गोलियां लगी हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, दुस्साहसिक वारदात की जानकारी पाकर सराफा कारोबारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए हंगामा और धरना-प्रदर्शन किया।

Friday, March 1, 2019

योगी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता, इंटरलॉकिंग व नाला रिपेरिंग में जमकर हो रही धांधली


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते हुए नगर पंचायत के कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार लगातार अधिकारियों व जिम्मेदारों को निर्देशित करती है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी मगर सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए जिम्मेदार अपने मर्जी से काम करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आप नगर पंचायत हैदरगढ़ के निर्माण कार्यों में देख सकते हैं आपको बता दें हैदरगढ़ नगर पंचायत में इस समय हो रहे निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है। मामला नगर पंचायत हैदरगढ़ के कोठी वार्ड का हैं जहाँ इंटरलाकिंग व नाला रिपेयरिंग में ठेकेदार द्वारा मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। घटिया किस्म की ईंट व बालू से हो रही जोड़ाई इस बाबत जब अधिकारियों व जेई से बात की तो  ठेकेदार का पक्ष लेते नजर आए।

और कहां की निर्माण कार्य सही व मानक के अनुसार हो रहा है जबकि वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से घटिया किस्म की ईट वह भी टुकड़ों में लगाई जा रही है जबकि किसी भी निर्माण कार्य में अच्छी किस्म की ईंटों का मानक होता है वहीं निर्माण में बात करें निर्माण सामग्री की तो सामग्री के नाम पर सिर्फ बालू से ही काम चलाया जा रहा है। जुड़ाई कार्य में प्रयोग हो रहे मसाला मानक को दरकिनार करते हुए नाम मात्र का मौरंग व सीमेंट डाली जा रही है केवल बालू से ही जुड़ाई कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन्हें ना तो किसी अधिकारी का डर है ना ही सरकार के मंसूबों की चिंता वही जब मीडिया सवाल करती है तो जिम्मेदार लोग अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं जिसका सीधा सा उदाहरण हैं की जब हमने वार्ड के सभासद से सवाल किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए निर्माण कार्य को सही और मानक के अनुरूप बताया।

तबादले के बाद भी वार्डब्वांय का जलवा तैनाती स्थल पर न जा कर कर रहा नेतागीरी



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी :   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ में बीते कई वर्षो से तैनात अपनी हरकतों से अक्सर चर्चा मेंं रहने वाले वार्डब्वाय बद्री विशाल मिश्रा का स्थानान्तरण चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कई बार अन्य जगहों पर किया गया लेकिन उंची पहुंच और नेेेतागीरी के चलते उनका ट्रान्सफर रूक जाता था इस बार लोक शिकायत के चलते चिकित्सा अधिकारी ने वार्ड ब्वाय का ट्रान्सफर जनपद के मथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरियाबाद के अधीन रिक्त पड़े स्थान पर कर दिया और चिकित्सा प्रभारी हैदरगढ़ द्वारा कार्यमुक्त भी कर दिया गया इसके बावजूद भी उक्त वार्डब्वाय अपने निर्धारित अस्पताल में ड्यूटी न कर मेडिकल लगाकर हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही जमे पड़े है। इस वार्डब्वांय की जानकारी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया गया तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त वार्डब्वाय का बीते सप्ताह तबादला कर दिया गया और जल्द ही भेजे गये स्थान पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेगा। लेकिन वार्ड ब्वाय  बद्रीविशाल अपनी नई  तैनाती पर ना जाकर  स्ववास्थ्य केेंद्र पर ही  अपना  राजनीतिक आखाडा लगाये हुए है।और ट्रान्सफर रुकवाने की जुगत लगाये हुए है ,अपनी चमचागिरी से क्षेत्र के लोगो के चहेते बनकर अपना उल्लू सीधा करने वाले वार्डब्वाय पर अक्सर कई तरह के आरोप लगते रहे है लेकिन क्षेत्रीय लोगो के हस्ताक्षेप से इनको राहत मिल जाती,कई बार ट्रान्सफर के खेल को मात देकर इस वार्डब्वाय ने अधिकारयों के आदेशो को खुला चैलेंज दिया है । और इस बार भी इस खेल में आधिकारियो के आदेशो को मात देने के लिए इस वार्ड ब्वाय ने आपने आकाओ के दरवाजे पर दस्तक देना चालू कर दिया है । अपने काम पर ध्यान ना देकर राजनीति करने वाले इस वार्डब्वाय ने हैदरगढ़ में जमे रहने के लिए शतरंज की गोटिया बिछानी शुरू कर दी है खेल अब शह और मात का होगा देखना यह है कि अबकी बार जीत किसकी होगी 

Thursday, February 28, 2019

बाराबंकी : पुलिस ने गौकशी करने वाले अभियुक्त को तमंचा सहित किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कोठी पुलिस ने एक गौकशी करने वाले अभियुक्त  पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जासिन पुत्र हकीम अली निवासी सराय हिजरा को कोठी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भान मऊ चौकी से दरोगा शिवानंद पटेल हमराही मस्जिद फारुखी ने धर दबोचा जिसके पास से 12 बोर देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है आपको बता दें कि नारायणपुर गोकशी कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था उसी मामले में ये अभियुक्त फरार चल रहा था जिसको मुखबिर की सहायता से धर दबोचा गया है। वहीं कोठी थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र शर्मा का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त को संबंधित  धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...