Friday, March 1, 2019

योगी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता, इंटरलॉकिंग व नाला रिपेरिंग में जमकर हो रही धांधली


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते हुए नगर पंचायत के कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार लगातार अधिकारियों व जिम्मेदारों को निर्देशित करती है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी मगर सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए जिम्मेदार अपने मर्जी से काम करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आप नगर पंचायत हैदरगढ़ के निर्माण कार्यों में देख सकते हैं आपको बता दें हैदरगढ़ नगर पंचायत में इस समय हो रहे निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है। मामला नगर पंचायत हैदरगढ़ के कोठी वार्ड का हैं जहाँ इंटरलाकिंग व नाला रिपेयरिंग में ठेकेदार द्वारा मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। घटिया किस्म की ईंट व बालू से हो रही जोड़ाई इस बाबत जब अधिकारियों व जेई से बात की तो  ठेकेदार का पक्ष लेते नजर आए।

और कहां की निर्माण कार्य सही व मानक के अनुसार हो रहा है जबकि वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से घटिया किस्म की ईट वह भी टुकड़ों में लगाई जा रही है जबकि किसी भी निर्माण कार्य में अच्छी किस्म की ईंटों का मानक होता है वहीं निर्माण में बात करें निर्माण सामग्री की तो सामग्री के नाम पर सिर्फ बालू से ही काम चलाया जा रहा है। जुड़ाई कार्य में प्रयोग हो रहे मसाला मानक को दरकिनार करते हुए नाम मात्र का मौरंग व सीमेंट डाली जा रही है केवल बालू से ही जुड़ाई कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन्हें ना तो किसी अधिकारी का डर है ना ही सरकार के मंसूबों की चिंता वही जब मीडिया सवाल करती है तो जिम्मेदार लोग अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं जिसका सीधा सा उदाहरण हैं की जब हमने वार्ड के सभासद से सवाल किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए निर्माण कार्य को सही और मानक के अनुरूप बताया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...