Tuesday, February 21, 2017

नए रूप में होगी 1000 के नोट की वापसी, प्रिंटिंग शुरू

 नए रूप में होगी 1000 के नोट की वापसी, प्रिंटिंग शुरू
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार 1000 रुपये नई नोट को जारी करने की तैयारी कर ली है. नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 500 और 1000 रुपये की करेंसी की जगह नई 1000 रुपये की करेंसी बाजार में आ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है.
खबरों के मुताबिक केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि रिजर्व बैंक की योजना 500 और 1000 रुपये की नई करेंसी को एक साथ जारी करने की थी लेकिन 8 नवंबर के बाद 2000 रुपये की करेंसी जारी होने के बाद मची अफरातफरी के बीच रिजर्व बैंक और सरकार ने 500 रुपये की करेंसी को जल्दी जारी कर दिया था. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1000 रुपये की नई करेंसी को जारी करने की तारीख पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...