Sunday, April 22, 2018

यूपी 100 ने आत्महत्या करने जा रही युवती को बचाया-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज
उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन सर्विस यूपी 100 की तुरंत कार्रवाई और बहादुरी के किस्से अक्सर पढ़ने को मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के महाराजगंज जिले में देखने को मिला है। यहां आत्महत्या करने जा रही एक पीड़ित लड़की को यूपी 100 ने तुरंत मौकाए-वारदात पर पहुंचकर बचा लिया। यही नहीं, पीड़िता के बयान के आधार पर रेप के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छत से कूदकर करने वाली थी सूसाइड
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है। जिसे यूपी 100 ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया। किसी ने यूपी 100 को जानकारी दी थी कि रेप पीड़ित एक लड़की छत से कूदकर जान देने जा रही है। जिसके बाद मौके पर पीआरवी को भेजकर लड़की को बचा लिया गया।
लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने रेप होने की बात बताई और आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने रेप के आरोपी को भी पकड़ लिया। बाद में पीड़िता का मेडिकल कराकर उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...