Thursday, April 26, 2018

यूपी के कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव घोषित, मतदान 28 मई को


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
निर्वाचन आयोग ने यूपी की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। कैराना, नूरपुर के लिए मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होगी। आयोग के अनुसार इन दो सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है। 11 मई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 14 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस उपचुनाव में सभी जगह ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन सेे दोनों सीटें खाली हुई थी। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद एक बार फिर सभी कि निगाहे इन दो सीटों पर रहेंगी। यह दोनों सीटे बीजेपी के खाते में थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...