Thursday, April 26, 2018

बहराइच : बिना मान्यता के 409 स्कूलों को नोटिस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच : जिले में बिना मान्यता संचालित हो रहे 409 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए इनका संचालन बंद कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।


बीएसए डॉ. अमरकांत ¨सह ने बताया कि बिना मान्यता जिले में संचालित हो रहे विद्यालयों के संचालन के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया गया था। इसे बाद भी अब तक अमान्य विद्यालयों का संचालन जारी होने की सूचना है। इसे देखते हुए बिना मान्यता संचालित हो रहे 409 स्कूलों को कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दी गई है। वहीं सभी बीईओ को पत्र लिखकर सात दिनों के अंदर अमान्य विदयालयों का संचालन बंद कराने का निर्देश दिया गया है। अमान्य विद्यालय संचालन बंद ने करने वाले संस्थानों के विरुद्ध एक लाख रूपये तक का जुर्माना व प्रतिदिन की दर से 10 हजार रूपये तक जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...