Sunday, April 22, 2018

गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी के प्रयास में बसपा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों को नियुक्त कर दिया गया है, बसपा प्रमुख की तरफ से प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह अधिक से अधिक जनता के बीच रहे और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित करवाएं. वहीं राजनीतिक जानकारों द्वारा बताया जा रहा है कि मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन उम्मीदवार कर सके अभी से रणनीति के तैयार की जा रही है. हालांकि अभी सपा और बसपा के बीच गठबंधन होना बाकी है. लेकिन बसपा की पहले से ही तैयारी यह बता रही है कि वह लोकसभा चुनाव में गठबंधन के दौरान अधिक से अधिक सीटों पर दावेदारी कर सकें. दरअसल, बीएसपी की परंपरा के मुताबिक सभी सीटों के प्रभारी ही आगे उम्मीदवार घोषित किए जाते हैं. हालांकि आखिरी मौके पर कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदलने की परंपरा भी बहुजन समाज पार्टी में है. लेकिन जिस तरह से बीएसपी ने अपने सभी सीटों पर प्रभारी तय कर दिए हैं. माना जा रहा है कि मायावती का यह राजनीतिक दांव है, ताकि महागठबंधन बनने पर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी की जा सके. हालांकि बीएसपी सूत्रों का कहना है कि गठबंधन की बात अपनी जगह है, कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने के लिए पार्टी के ओर से ये कदम उठाए गए हैं. ताकि पार्टी बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत हो अभी से कार्यकर्ता काम में जुट जाएं. गठबंधन पर अंतिम मुहर का इंतजार- लेकिन राजनीति के जानकार इसे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि अभी तक सपा और कांग्रेस से बीएसपी के गठबंधन को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. किस फॉर्मूले के तहत सीटों का बंटवारा होगा इस पर भी कोई रास्ता नहीं निकला है. वैसे खबर ये है कि 2014 में मिले वोटों के आधार पर सीटों का बंटवारा हो सकता है. बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी 80 में से 34 सीटों पर नंबर दो पर रही थी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...