Thursday, April 26, 2018

जौनपुर : मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का जौनपुर आगमन आज


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
जौनपुर:  प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मा0 मंत्री महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन विभाग उ0प्र0 प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी 27 अप्रैल 2018 को लखनऊ से चलकर सायं 5 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेगी। वहां से 5ः30 बजे चलकर ग्राम पंचायत गौरीकला विकासखण्ड बक्शा में मा0 मंत्री जी द्वारा आयोजित चैपाल/गोष्ठी में प्रतिभाग करेगी। रात्रि विश्राम के पश्चात 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे गौराकला में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी प्रतिभाग करेगी तथा 8ः30 बजे वापस निरीक्षण भवन जौनपुर आयेगी। इसके पश्चात मा0मंत्री जी 11 बजे से काशीराम सामुदायिक केन्द्र हुसैनाबाद में आयोजित ग्राम शक्ति दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगी। वापस निरीक्षण भवन में 12ः30 से 7 बजे तक आरक्षित। सायं 7ः30 बजे कौरां गहनी आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात्रि 10 बजे वापस आकर निरीक्षण भवन जौनपुर में रात्रि विश्राम करेगी। मा. मंत्री जी 29 अप्रैल को वहां से प्रस्थान कर पातः 10 बजे अरसिया थाना सरपतहां मा0 विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा के यहां आयोजित तिलक समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात 10ः30 बजे वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...