टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई . फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय के चलते बतौर एक्ट्रेस पहचान बनाने वाली गौहर खान का आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले गौहर ने बहुत संघर्ष किया है. अपने करियर की शुरुवात गौहर ने मॉडलिंग से की थी. आपको मॉडलिंग से अपने करियर का सफ़र शुरू करने के बाद गौहर म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी है छोटे पर्दे से पॉपुलर होने के बाद गौहर ने फिल्मों में में हाथ अजमाया. गौहर खान का कहना है कि उन्हें सीरियलों में काम की जरूरत महसूस नहीं होती, क्योंकि बॉलीवुड ने उन्हें स्वीकार कर लिया है.गौहर ने कहा कि लोग उनका असल पक्ष देखना चाहते हैं और इसलिए वह 'झलक दिखला जा 3' और 'बिग बॉस 7' जैसे रियलिटी शो में काम करना पसंद करती हैं.गौहर ने कहा, "मुझे बॉलीवुड में स्वीकार कर लिया गया है.मेरी यात्रा की सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे लगातार प्यार मिल रहा है, आप जानते हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि लोग मुझमें रियलिटी देखना चाहते हैं.गौहर (34) ने 'रॉकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ द ईयर' में काम किया है.उनका मानना है कि लोग उनके साथ जुड़ सकते हैं और यह उनके लिए 'सबसे बड़ी जीत' है. उन्होंने कहा, "जब लोग मुझे उससे जोड़ते हैं, जो मैं हूं और सभी उम्र की महिलाएं और लड़कियां मेरे पास आती हैं, कहती हैं मैं उनके लिए प्रेरणा हूं. यही मेरे जीवन का लक्ष्य है.मैं यही चाहती हूं.मैं सकारात्मक तरीके से लोगों को प्रभावित करना चाहती हं, इसलिए मुझे लगता है कि अगर रियलिटी टेलीविजन है, तो इसमें काम करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment