Saturday, November 18, 2017

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर से धरे गए 8 संदिग्ध, बड़ी साजिश की आशंका

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर से धरे गए आठ संदिग्ध, बड़ी साजिश की आशंका
टीम ब्रेक न्यूज़  ब्यूरो 
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस ने एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने देर रात राम जन्मभूमि परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि संदिग्धों के पास किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। युवकों ने कहा कि वे रास्ता भटक गए थे। सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। संदिग्ध युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सभी धार्मिक यात्रा पर निकले थे और रास्ता भटक गए। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं। इनके नाम मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद सईद, मोहम्मद रजा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद हुसैन और अब्दुल वाहिद बताया हैं। युवकों ने बताया कि वे बहराइच के बाद अंबेडकर नगर स्थित किछौछा शरीफ जाने वाले थे। इन युवकों के पास आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।युवकों के पास से राजस्थान के पते की एक जीप बरामद हुई है। खुफिया एजेंसी इन लोगों द्वारा बताए गए पते की की जांच कर रही है। जांच एजेंसियां इनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी करवा रही है। संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस की टीम भी लखनऊ से रवाना हो चुकी हैं।


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...