टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी में उन्नाव शनिवार दोपहर मां और दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया। घरेलू कलह के चलते महिला ने खुद को बच्चों के साथ मौत के हवाले करना बेहतर समझा। रायबरेली के बछरावां थाना के लकड़िहन खेड़ा की रहने वाली रिंकी (30) पत्नी सूर्यपाल पासवान का अपने पति से शुक्रवार को झगड़ा हो गया था। सूर्यपाल पासवान एक भट्ठा श्रमिक है और साथ ही में खेतीबाड़ी भी करता है। सूर्यपाल के अनुसार शुक्रवार को सूर्यपाल खेत पर धान पीटने गया था।
खेत से वापस आने पर जब उसने पत्नी रिंकी से खाना मांगा तो खाना नहीं बना था। इसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया। शनिवार सुबह 9 बजे रिंकी क्षुब्ध होकर घर से बेटी अंशिता (9), बेटी पलक (6) और बेटे आयुष (4) के साथ घर से निकल गई और उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरामऊ ग्राम आत्महत्या करने पहुंच गई।
जहां बड़ी बेटी अंशिता ने अपनी मां का हाथ छुड़ा लिया। जिससे रिंकी पलक और आयुष को लेकर सई नदी में कूद गई और तीनों की मौत हो गई। तीन लाशें देखकर गांववालों की आंखों में आंसू आ गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है
जहां बड़ी बेटी अंशिता ने अपनी मां का हाथ छुड़ा लिया। जिससे रिंकी पलक और आयुष को लेकर सई नदी में कूद गई और तीनों की मौत हो गई। तीन लाशें देखकर गांववालों की आंखों में आंसू आ गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है
No comments:
Post a Comment