Wednesday, November 15, 2017

बाराबंकी : तहसीलदार और अमीनों में बवाल ,फेंकी गई कुर्सिया

Image result for image todfod maar peet
टीम  ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी तहसील हैदरगढ़ में राजस्व समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार का अमीनों से बवाल  हो गया। अपशब्दों के प्रयोग से आक्रोशित अमीनों के विरोध पर तहसीलदार मीटिंग हॉल में तेजी से कुर्सी फेंककर भागे । तहसीलदार ने अरोपों को नाकारा कहा कि राजस्व वसूली व ऑनलाइन फीडिंग के काम से बचने के लिए कुछ लोग बेवजह इस विवाद  को तूल दे रहे है 
 तहसील सभागार में तहसीलदार राजस्व वसूली व आनलाइन फीडिंग की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व वसूली कम होने तथा ऑनलाइन फीडिंग नहीं पाए जाने पर तहसीलदार ने अमीनों को फटकार लगाई तथा सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अमीन संघ अध्यक्ष मो. रजा ने आरोप लगाते हुए बताया कि बैठक में तहसीलदार अपशब्दों का प्रयोग कर लेखपालों की तरह सबक सिखाने की धमकी देने पर उतर आए। अमीनों के विरोध प्रदर्शन करने पर तहसीलदार कुर्सी फेंक कर तेजी से बैठक से निकल गए। जिस पर मो. रजा की अगुवाई में सत्येंद्र मिश्र, अवधेश तिवारी, समर बहादुर, सरयू यादव आदि ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अमीनों ने वसूली की ऑनलाइन फीडिंग के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराने व तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर एसडीएम ने फोन पर वार्ता कर बुधवार को दोनों पक्षों के समक्ष वार्ता कर सम्मानजनक समाधान कराने का आश्वासन देकर अमीनों को शांत किया। इस बारे में तहसीलदार धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व वसूली व ऑनलाइन फीडिंग नहीं होने के बारे में पूछताछ से बचने के लिए कुछ लोग बेवजह विवाद कर कार्य से बचना चाहते हैं। उन्होंने बैठक में अपशब्द का प्रयोग करने के आरोपों से इंकार किया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...