Tuesday, November 14, 2017

2 लाख रुपए के लिए विवाहिता को मारने का प्रयास

Image result for hatya ka prayas
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा  दहेज में दो लाख रुपए, बाइक व सोने की चेन नहंीं मिली तो ससुराल वालों ने विवाहिता का करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। मगर वह जान बचाकर ससुराल से भाग निकली। पीड़ित महिला ने थाना परसपुर में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना परसपुर क्षेत्र के मरचौर गांव के मजरे पूरे भया मधईपुर कुर्मी चौराहा भौरीगंज रोड निवासिनी संगीता पत्नी रमाशंकर ने थाना परसपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी 31 मई 2017 को ज्ञानचंद के बेटे रामशंकर के साथ हुई थी। 
शादी में दान दहेज दिया था। ससुराल पहुंचने पर वहां के लोगों ने कम दहेज लाने का ताना देते हुए 2 लाख नकद, बाइक व सोने की चेन की मांग करने लगे। इसके लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे।
प्रताडना के बारे में उसने अपने पिता को बताया। पिता ने बेटी के ससुराल वालों को समझाया। मगर उसके बाद ससुराल वालों ने उसे और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। संगीता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे मार डालने की धमकी दी। संगीता के मुताबिक 04 सितम्बर को ससुराल वालों ने करंट लगा कर उसे मार डालने का प्रयास किया। मगर वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली।

संगीता ने थाना परसपुर में पति रमाशंकर, सास बिटाना, श्वसुर ज्ञानचंद, उमाशंकर व जेढ़ लल्लू उर्फ दिलजले के खिलाफ दहेज प्रताडना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष परसपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...