Thursday, November 16, 2017

BJP नेता की मुस्लिमों को धमकी, कहा-नहीं दिया वोट तो झेलनी होंगी बहुत मुसीबतें

भाजपा नेता की मुस्लिमों को धमकी, कहा-नहीं दिया वोट तो झेलनी होंगी बहुत मुसीबतें

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

बाराबंकी. एक ओर यूपी के सीएम सबका साथ और सबका विकास का नारा बुलंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के बड़बोले नेता सूबे में सांप्रदायिकता का जहर घोलने का काम कर रहे हैं. निकाय चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में भाजपा नेता ने मुस्लिमों को वोट न देने पर मुसीबत झेलने की बात कही.

प्रदेश में निकाय चुनाव का माहौल है. भाजपा भी इसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसका उसे अहसास सात महीने पहले ही था. इसीलिए प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बावजूद उसने अपने हिंदू एजेंडे को दरकिनार कर सबका साथ-स​बका विकास का नारा दिया था.सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश भर मे इस नारे को बुलंद कर सभी के कल्याण की बात कहते आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने राम मंदिर और हिंदू तीर्थस्थलों का एजेंडा भी साथ में आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन, उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ कोई दुराव वाला बयान नहीं दिया. वे ही नहीं भाजपा के शीर्ष नेता भी इससे बच रहे हैं. इसके बावजूद भाजपा के कुछ नेताओं के सिर से हिंदू एजेंडे का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है.गुुरूवार को बाराबंकी में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित एक सभा में भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मुस्लिमों को भाजपा को वोट देने के लिए धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा-'मैं वोटों की भीख नहीं मांग रहा हूं, आपको बीजेपी को वोट देना होगा.' उनके बिगड़े बोल यहीं नहीं थमे, उन्होंने मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुस्लिमों ने वोट नहीं दिया तो बीजेपी की सरकार में उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ेगी.भाजपा नेता आज पूरे जोश में थे और वे मुस्लिमों के खिलाफ चेतावनी पर चेतावनी देते जा रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, सपा की नहीं. उन्होंने कहा कि अब वे यहां डीएम और एसपी से अपना काम नहीं करा सकेंगे और उनकी मदद अब कोई नेता नहीं कर पाएगा. भाजपा नेता जब मुस्लिमों के खिलाफ आग उगल रहे थे तो मंच पर प्रदेश सरकार के मंत्री रमापति राम और दारा सिंह मौजूद थे.भाजपा नेेता ने कहा कि सड़क, खड़ंजा, नाली जैसी सुविधाएं नगर पालिका में आती हैं, अगर वोट नहीं दिया तो कई परेशानियां उन पर आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाजपा को वोट देंगे तो सुखी रहेंगे. बता दें कि नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रंजीत बहादुर की पत्नी ​शशि श्रीवास्तव चुनाव मैदान में हैं. उन्हीं के समर्थन के लिए यह चुनावी सभा आयोजित हुई थी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...