Thursday, November 16, 2017

यूपी बोर्ड ने किया बदलाव, तीन हजार परीक्षा केंद्र लिस्ट से बाहर

यूपी बोर्ड ने किया बदलाव, तीन हजार परीक्षा केंद्र लिस्ट से बाहर
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 यूपी बोर्ड ने प्रदेश के तीन हजार विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. बोर्ड मुख्यालय ने बुधवार को वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है. इसमें कई नए कालेजों को केंद्र बनाया गया है. यूपी बोर्ड ने 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण पूरा कर लिया है. इस बार बोर्ड मुख्यालय पर कंप्यूटर के जरिए परीक्षा केंद्र बनाए गए है. माध्यमिक शिक्षा के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए राजकीय और अशासकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश थे. जहां 2017 की परीक्षा में 11,414 विद्यालय परीक्षा केंद्र बने थे, वहीं इस बार यह संख्या घटकर लगभग 8500 रह गई है. बोर्ड मुख्यालय ने बुधवार को वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी दी है. इसमें कई नए कालेजों को केंद्र बनने का मौका भी मिला है. यह सारा उलटफेर विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर हुआ है.केंद्रों का चयन परीक्षा नीति में तय मानक और विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर किया गया है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की आखिरी सूची वेबसाइट पर जिला के मुताबिक वेबसाइड पर अपलोड कर दी गई है. यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि केंद्र निर्धारण के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षकों और मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशकों से इस बावत तत्काल रिपोर्ट भी मांगी गई है. इसी के साथ यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि वेबसाइट पर जारी अनंतिम सूची पर आम लोगों से 20 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं. लोग अपने जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आपत्ति तय समय में दे सकते हैं. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक उनका निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के जरिए करेंगे और 27 नवंबर तक जमा करने को कहा गया है. इसके बाद ही 30 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...