Sunday, November 12, 2017

UP निकाय चुनाव : बीजेपी ने जारी किया वादों का संकल्प पत्र

बीजेपी ने जारी किया वादों का संकल्प पत्र
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर-प्रदेश नगर निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और राष्ट्रवाद पर जोर दिया गया है. साथ ही सड़क पर घूम रहे गोवंश के लिए कान्हा उपवन के तर्ज पर गोशाला का भी जिक्र है. बीजेपी ने संकल्प वादों के इस पिटारे में हर घर को निशुल्क टैप वाटर कनेक्शन देने के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आश्रितों को भवन और जल कर में छूट देने की घोषणा की गई है. इसमें निकायों से जुड़ी सेवाओं के लिए आवेदन और शिकायत पंजीकरण मोबाइल एप के जरिये करने की प्रतिबद्धता जाहिर की जाएगी. स्थानीय निकाय के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में जारी किया गया. पार्टी के मुताबिक इसमें जो भी संकल्प लिया गया है उसे दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा. अयोध्या,मथुरा वृंदावन में बने नए नगर निगम.  नगरीय निकायों की सेवाओं की बदहाली से जूझ रहे शहरी नागरिकों को रिझाने के लिए घोषणापत्र में जहां कई लुभावने वादे किये गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने संकलप पत्र पर कहा कि शहर की मलिन बस्तियों को स्वच्छ किया जाएगा. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार पहली बार 16 नगर निगमों में चुनाव होंगे. अयोध्या का नया नगर निगम बनाया गया है. इससे पहले 12 नगर निगमों में चुनाव होते थे. योगी बोले, हमारी 61 नगरीय इकाइयां अमृत योजना के तहत चयनित हुई हैं. इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि सात महिने में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1, 61,000 आवास उपलब्ध कराए गए हैं.

यूपी के नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें स्वच्छता, यातायात प्रबंधन सहित रोजगार सृजन के वादे किए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव के द्वारा हम आम जनता के जीवन में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के आठ महानगरों में मेट्रो के लिए डीपीआर पर का हो रहा है। वहीं, शुद्घ पेय जल के लिए भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही वादा किया है कि हम 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के सिद्घांत पर काम कर रहे हैं। जैसे कि लखनऊ का चिकन उद्योग, वाराणसी का साड़ी उद्योग, मुरादाबाद का पीतल उद्योग है इसी तरह हमारी कोशिश है कि प्रत्येक नगर में किसी एक उद्योग को उसकी पहचान बनाया जाए।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री यदुवंश, गोविंद नारायण शुक्ल मौजूद रहे। योगी चुनाव प्रचार के लिए 14 नवंबर से शुरुआत करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, भाजपा की मंशा स्वच्छ, सुन्दर एवं व्यवस्थित महानगरों व नगरों का सपना साकार करने की है। हमारा मकसद केवल पार्षद या महापौर बनना नहीं है। उन्होंने कहा, अन्य दलों का एजेंडा अपनी सात पुश्तों के लिए लूट-खसोट करना है जबकि भाजपा का एजेंडा देश सेवा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में नए महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष तथा नगर पंचायत अध्यक्ष बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। डॉ. पांडेय ने कहा कि पहले अधिकारी कार्यों में बाधा पैदा करते थे लेकिन अब अधिकतर अफसरों की कार्यशैली में बदलाव आ गया है। अधिकारियों को पता चल गया है कि आने वाले कई वर्षों तक भाजपा की सरकार ही रहेगी।

संकल्प पत्र भाजपा ने जनता से वादे किए हैं-
- स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- शहरों को स्वच्छ, हरित व स्वस्‍थ बनाया जाएगा।
- बेहतर पेयजल व्यवस्‍था।
- बेहतर स्ट्रीट लाइट।
- निशुल्क सामुदायिक शौचालय।
- महिलाओं के लिए पिंक टॉलेट की व्यवस्‍था।
- व्यक्तिगत शौचालयों के लिए 20 हजार रुपये तक की व्यवस्‍था।
- आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था।
- ई- टेंडरिंग पर दिया जोर।
- आदर्श नगर पंचायत व्यवस्‍था।
- आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्‍था।
- पटरी दुकानदारों के लिए प्रभावी संरक्षण।
- पारदर्शी व उत्तरदायी शासन।
- जनशिकायतों का समयबद्घ निस्तारण।
- मुख्य सार्वजनिक स्‍थानों पर वाईफाई व्यवस्‍था।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।
- पार्कों का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण।
- अन्‍त्ये‌ष्टि स्‍थलों का सुदृढीकरण।
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों का गृह कर में छूट।
- नगरों का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास।
- वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्‍था।
- नगरों में ऑडिटोरियम/एक्जीबिशन ग्राउन्ड की व्यवस्‍था।
- श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत करने का वादा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...