Saturday, November 18, 2017

निकाय चुनाव: सीएम योगी ने कहा-यह करेंगे और यह भूलकर भी नहीं करेंगे

Image result for image yogi

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
 मुजफ्फरनगर. निकाय चुनाव के भाजपाई अभियान को धार देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में थे. महज जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि शहरों के विकास की योजना को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा मैदान में है. उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल हर वादे को अमल में लाने का वादा भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'सबका साथ, सबका विकास' के अपने नारे को पुख्ता करते हुए कहा कि शहर का विकास तो किया जाएगा, लेकिन किसी भी शहर में किसी रेहड़ी वाले को उजाड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों से अवैध कब्जे हटाकर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाया जाएगा. सीएम ने कहा कि रेहड़ीवालों का हटाने से पहले उनके नुकसान की भरपाई के लिए उनका पुनर्वास किया जाएगा.सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर करने का भी वादा मुजफ्फरनगर के लोगों से किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसका सर्वे करा लिया है. उन्होंने विकास के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को किसी भी सूरत में पिछड़ने नहीं देने का वादा भी किया. उन्होंने किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें कोई परेशानी हो या इसे देने में आनाकानी की जा रही है तो इसकी शिकायत तुरंत करें. उन्होंने इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. सांप्रदायिकता की आग में झुलसने की त्रासदी झेलने का हवाला देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके लिए गोरखपुर और मुजफ्फरनगर एक समान हैं. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश उनके लिए एक परिवार की तरह है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता संभालते ही उन्होंने कानून के राज की स्थापना का कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की और उनके शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है और अब प्रदेश में कारोबारियों से रंगदारी वसूली की जुर्रत कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी या तो जेल में पहुंच रहे हैं या फिर यमराज के पास. प्रदेश के विकास और रोजगार का माहौल बनाने की भी बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा, सबका विकास करने का काम उनकी सरकार कर रही है. इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडे, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद संजीव बालियान भी उप​स्थित थे.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...