टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. अब हालात ऐसे आ गए हैं कि बेख़ौफ़ बदमाश दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा मुज़फ्फरनगर में देखने को मिला. जहां घर लौट रही महिला पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई. घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है. यहां के गांव अलमसपुर के पास ए टू जेड रोड है. यहां एक महिला डेयरी से दूध लेकर अपने घर वापस जा रही थी. इस बीच पीछे से आये बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला पर गोलियों से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है मृतका की पहचान राधा रानी पत्नी ओम कुमार के रूप में हुई है. घटना पर पहुची पुलिस ने घटना को देखकर मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दूसरी तरफ आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.
No comments:
Post a Comment