Thursday, November 16, 2017

यूपी पुलिस का कारनामा, शोहदों की बजाय पति को ही बना दिया मुजरिम

Image result for yuvak ne kiya aatmdah
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

कानपुर. यूपी के जिले कानपुर में पुलिस के बर्ताव से नाराज़ एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचा लिया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के कैबनेट मंत्री सतीश महाना के घर के बाहर अपने परिवार के साथ पहुंचे राकेश कुमार सोनी नाम के एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की , इस बीच वहां खड़े पुलिस वालों ने सही समय पर आग को बुझा दिया जिससे युवक की जान बच गई. आत्मदाह का ये कारण आत्मदाह का प्रयास करने वाले राकेश का आरोप है कि 17 तारीख को क्षेत्र के कुछ दबंग युवकों ने उसकी पत्नी से अभद्रता की थी. जिसके बाद उसने पुलिस में इस बात की शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पुलिस ने उल्टा पीड़ित पति के उपर ही कार्रवाई कर दी. इस बात से नाराज़ राकेश का कहना है कि वो सतीश महाना के घर पर आत्मदाह करने आए है जिससे उनको यह पता चले कि इस सरकार में प्रशासन की क्या हालत है, जिससे आम जनता को क्या-क्या नहीं सहना पड़ रहा है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...