टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। जिले के छह ब्लॉकों के सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी है। साथ ही भविष्य में दायित्व के प्रति सजग रहने की चेतावनी भी दी है। डीपीआरओ ने यह कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरूरी सूचनाओं की फीडिंग में लापरवाही बरतने पर की है।
पंचायती राज विभाग स्वच्छता मिशन को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। चाहे सूचनाओं के संकलन की बात हो या फिर शौचालयों के निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट, सभी तथ्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गुलाब प्रसाद पाठक, सदर ब्लॉक के प्रद्युम्न प्रजापति, मिठौरा के नंदलाल यादव, निचलौल के राधेश्याम, फरेंदा के गुलाब प्रसाद पाठक और नौतनवां के सहायक विकास अधिकारी रामकृष्ण को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इन सभी एडीओ पंचायत पर दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। उन्होंने बताया कि नौतनवां ब्लॉक में स्वच्छता मिशन के तहत सिर्फ 58 लाभार्थियों की फोटो अपलोड हुई है। फरेंदा ब्लॉक में 89 लाभार्थियों की फीडिंग हुई है। इसी तरह अन्य ब्लॉकों में भी जरूरी जानकारी अपलोड नहीं हुई है। लापरवाही बरतने वाले छह ब्लाकों के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए भविष्य में दायित्व के प्रति सजग रहने की चेतावनी भी दी गई है।
डीपीआरओ ने कहा कि शौचालयों के निर्माण की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट पर ध्यान दिया जा रहा है। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य के अनुरूप शौचालयों के निर्माण के कार्य पूरे हो जाएं।
डीपीआरओ ने कहा कि शौचालयों के निर्माण की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट पर ध्यान दिया जा रहा है। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य के अनुरूप शौचालयों के निर्माण के कार्य पूरे हो जाएं।

No comments:
Post a Comment