Wednesday, November 15, 2017

मौत में पांच दिन बाद भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Image result for imeag todfod maar peet
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिलने के मामले में भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। 
बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर गांव निवासी बालकराम (52) का शव पड़ोसी के दरवाजे पर स्थित कुएं से बरामद हुआ था।मृतक के भाई राजाराम ने बताया कुंए में लाश मिलने से पूर्व बालक राम से  एक केले के व्यापारी ने 12000 रुपये बालकराम को दिया था उसके बाद मेरे भाई बालकराम गांव के ही रिंकू पुत्र गंगाराम के साथ खेत में खाद डलवाने गए फिर वापस आकर रिंकू ने मेरे भाई से बाइक मांगी तो भाई ने गाड़ी देने से मना कर दिया, कहा कि साथ बाइक लेकर चल सकते हैं। आरोप है कि बालकराम रिंकू के साथ उसकी ससुराल ग्राम इसरौली सारी गए जहां पर शाम करीब 7:00 बजे वापस रिंकू व उसके साथ एक व्यक्ति लौट आया व बाइक की चाबी बालकराम की पत्नी को दे दिया। जब बालकराम की पत्नी ने अपने पति के बारे में पूछा तब रिंकू ने कहा कि गांव के बाहर हैं आ रहे हैं। जिसके दूसरे दिन सुबह गांव के एक कुएं में बालकराम का शव बरामद हुआ। भाई का कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि रिंकू व उसकी मां मालती व रिंकू का भाई पिंटू ने मेरे भाई की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है। वही थानाध्यक्ष कोठी आरपी रावत ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है, जो भी आरोप है जांच कर कार्रवाई होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...