Tuesday, November 14, 2017

'पद्मावती' के रिलीज से पहले भंसाली दिखाएंगे राजपूत संगठनों को फिल्म

पद्मावती के रिलीज से पहले भंसाली दिखाएंगे राजपूत संगठनों को फिल्म
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई . फिल्म पद्मावती को लको लेकर उठा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है एक बाद एक सभी वर्गों ने इस फिल्मों को लेकर आपत्ति जताई है इसी कड़ी से जुड़े राजपूत समाज भी सामने आ गया. राजपुताना संगठन ने फिल्म में जिस तरह से पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जाने में आवाज उठाई और विरोध जताया है, और उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ दिखाने से राजपूत मर्यादा का उल्लंघन करना होगा.  इसीलिए अब फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली राजपूत संगठनों को फिल्म दिखाने के लिए सहमत हो गये हैं.अखंड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह ने यहां दावा किया कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली फिल्म रिलीज़ से पहले राजपूत समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म में राजपूत समाज और रानी पद्मावती की मर्यादा और मान-सम्मान का कितना ख्याल रखा गया है जैसा कि भंसाली दावा कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि फ़िल्म में कुछ भी तथ्य से परे, राजपूत समाज की मर्यादा के विपरीत और आपत्तिजनक हुआ तो उसे फिल्म से हटाना ही होगा, तभी फिल्म रिलीज़ होगी. फिल्म पद्मावती एक दिसंबर को प्रदर्शित होगी. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम किरदार निभा रहे हैं.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...