Saturday, November 18, 2017

इस खिलजी ने मान लिया था रानी पद्मावती को बहन

इस खिलजी ने मान लिया था रानी पद्मावती को बहन
टीम ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो

मुंबई . फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वली फिल्म 'पद्मावती' पर उठा विवाद कि फिल्म में पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है इस सीन को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस फिल्म के विरोध में राजनैतिक पार्टियों से लेकर संगठन दल वाले आए दिन विरोध करते नजर आ रहे है. कही लोग फिल्म का पोस्टर जलाकर प्रदर्शन करते दिख रहे है. तो कही दीपिका की नाक काटने की धमकी दी जा रही है.

चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी हम सदियों से हम सुनते चले आ रहे है इतना ही नही रानी पद्मावती को लेकर साठ के दशक में फ़िल्म तक बनाई जा चुकी है इस फिल्म का नाम 'महारानी पद्मिनी' था. इस फिल्म में दिखया गया कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मिनी के इश्क़ में गिरफ़्तार है. इस फ़िल्म के आखिर में खिलजी पद्मिनी को अपनी बहन मान लेते हैं और राजपूत राजा राणा रतन सिंह खिलजी की बांहों में आखिरी सांस लेता हैं. फ़िल्म रानी पद्मिनी के जौहर सीन पर खत्म होती है.
इतना ही नही इस फिल्म में रानी पद्मावती अल्लाउद्दीन खिलजी की जान बचाती है. और फिल्म के आखिर में खिलजी पद्मावती से कहता है कि "हमारी ये फ़तह इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त है." आपको बता दें इस फिल्म का कोई भी विरोध नही किया गया था. ये फिल्म भी इतिहास पर आधारित है, मगर लोगों ने इस पर कोई आपत्ति नही जातई. लेकिन वही भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' जो कि अभी तक रिलीज नही हुई है उस पर पूरे देश में विरोध हो रहा है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...