Sunday, November 12, 2017

क्षत्रिय वीरांगना महासभा की महिलाओं ने किया फिल्म पद्मावती के बहिष्कार का ऐलान

क्षत्रिय वीरांगना महासभा की महिलाओं ने किया फिल्म पद्मावती के बहिष्कार का ऐलान
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. इन दिनों सुर्खियों में बनी फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक हर वर्ग ने फिल्म के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ऐसा ही कुछ वाराणसी के लहुराबीर में देखने को मिला. जहां क्षत्रिय वीरांगना महासभा की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के विरोध में प्रदर्शन किया निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का वाराणसी की वीरांगना क्षत्रिय महासभा ने विरोध किया है. महासभा का अरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती के इतिहास को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है.  फिल्म में गलत चित्रण क्षत्रिय महिलाओं का आरोप है कि फिल्म पद्मावती में महारानी पद्मावती का गलत चित्रण किया है. उन्होने कहा कि फिल्म पद्मावती को एक प्रेमिका का रुप देकर दर्शाया गया है,जो सत्य से परे है. उन्होने कहा कि मां स्वरुपा महारानी का नहीं,बल्कि हर महिला का अपमान है. आपको बता दें कि इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावती की रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है. जिसके बाद किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का ऐलान किया


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...