Thursday, November 16, 2017

सीएम योगी के शहर में खुलेआम छेड़ी जा रहीं लड़कियां

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में शोहदों की दबंगई का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. छेड़खानी का विरोध करने वाली युवती के साथ उसे और उसके परिवार की महिलाओं को बेरहमी से ​पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने सरेआम इस युवती के कपड़े तार-तार कर दिए. बेलगाम शोहदे जब यह दुस्साहसिक हरकत कर रहे थे तो उनकी यह करतूत एक मोबाइल कैमरे में कैद हो रही थी.




गोरखपुर के तिवारीपुर थाने के भ्रपुरवा इलाके का यह मामला है. मकानों के बीच संकरे रास्ते से सटा अंसार स्कूल है. मकानों की छत पर खड़ी म​हिलाओं को देखकर वहां मौजूद इरशाद अश्लील हरकत कर रहा था. उसकी इस हरकतों की शिकायत युवती ने इरशाद के परिजनों से की. इस शिकायत से खफा इरशाद अपने भाईयों के साथ युवती के घर पर पहुंचकर पथराव किया. उन्हें बाहर आने पर देख लेने की धमकी भी दी.शोहदे की इस कारगुजारी का युवती ने विरोध किया. इस पर शोहदे और उसके भाईयों ने मिलकर युवती को पीटना शुरू कर दिया. युवती को बचाने के लिए जब उसकी बड़ी बहन वहां पहुंची तो शोहदों ने उसे भी नहीं बख्शा. शोहदों ने विरोध करने वाली युवती के कपड़े भी तार-तार कर उसे सरेआम बेइज्जत किया. इसी बीच पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
रविवार की शाम को शोहदा और उसके भाई जब बेखौफ होकर यह कारनामा अंजाम दे रहे थे तो वे कैमरे में भी कैद किए जा रहे थे. कैमरे में कैद शोहदों की इस दुस्साहसिक हरकत अंजाम देने वाला यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी शोहदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस दुस्साहसिक शोहदे को अरेस्ट करने का वह अभी तक साहस नहीं जुटा पाई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...