Saturday, November 18, 2017

खाखी में दिखा जल्लाद, ऐसे उगलवाता है जुर्म-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट

एक बार फिर वर्दी में दिखा जल्लाद, ऐसे उगलवाता है जुर्म
टीम ब्रेक न्यूज़  ब्यूरो 
महाराजगंज. जहां एक तरफ योगी सरकार यूपी पुलिस की छवी सुधारने की कोशिश कर रही है. वही दूसरी तरफ पुलिस के आलाधिकारी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराजगंज से सामने आया है. जहां एक दरोगा नाबालिग चोर से कुछ इस अंदाज़ में गुनाह कबूलवा रहे है जिसे देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. मामला महाराजगंज जिले के पनियरा थानाक्षेत्र का है. जहां बीते 16 सितंबर को उस्का ग्रामसभा में एक महिला के घर चोरी हो गई थी. जिसके बाद महिला की तहरीर पर पनियरा पुलिस ने गांव के ही दो नाबालिग युवकों को जांच-पड़ताल के लिए हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद पुलिस वालों ने चोरी का पता लगाने के लिए दोनों युवकों को एक-दो नहीं बल्कि 14 दिनों तक लगातार थाने में बंद रखा और इस इस दौरान दोनों युवकों को पीटा जाता रहा. बता दें, वीडियो में दिख रहे दरोगा, महराजगंज में पनियरा थाने के मुजरी चौकी के इंचार्ज हैं जो चोरी के आरोपी की टांगों पर बल्ली रखकर एक और पुलिस वाले की मदद से दोनों तरफ से दबाए हुए हैं.  वीडियो में दरोगा भद्दी-भद्दी गालियां भी देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दरोगा के मन में जरा सी भी दया नही आ रही है और वो लगातार मार-मार कर सच्चाई जाने बिना जुर्म कबूल करवाने में लगे हुए हैं. वैसे तो अभी ये भी नहीं कहा जा सकता है कि युवक आरोपी है या नहीं. लेकिन इस वीडियो में दरोगा की हैवानियत ये बयां कर रही है कि अब इंसानियत धीरे-धीरे खोती चली जा रही है. 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...