Tuesday, November 14, 2017

महराजगंज : भूसा मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज गुलरिहा थाना क्षेत्र के गांगी और टिकरिया रोड पर स्थित गिरमिट चौराहे के बगल में एक खेत में ट्रैक्टर से पुआल का भूसा बनाते समय भूसा मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पनियरा थाना क्षेत्र ग्राम सभा भवानीपुर के बजरिअहवा टोला निवासी गौतम उर्फ छोटू (25)मंगलवार को दिन में 2 बजे के करीब गांगी रोड पर गिरमिट चौराहे के बगल में खेत में पुआल का भूसा बना रहा था।उसी दौरान गले में लपेटा हुआ गमछा मशीन में फंस गया। जिससे युवक का हाथ और सिर शरीर से अलग हो गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची गुलरिहा पुलिस व 100 नंबर की पुलिस शव और ट्रैक्टर को अपने कब्जे मे ले लिया है।ट्रैक्टर मृतक के किसी नजदीकी रिश्तेदार का बताया जा रहा है। मृतक का अभी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतक अपने पीछे एक मासूम लडका और पत्नी को छोड गया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...