Sunday, November 12, 2017

केरल: RSS कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

केरल: RSS कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, बीजेपी ने लगाया ये आरोप
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
केरल. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. बता दें कि घटना केरल के तृश्शूर की है जहां बाइक सवार आरएसएस कार्यकर्ता की गाड़ी में कुछ अज्ञात लोगों ने टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी जब हमलावरों को संतुष्टि नहीं हुई तो उन्होने घायल RSS कार्यकर्ता पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार शुरु कर दिए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मारे गए कार्यकर्ता का नाम आनंद बताया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में RSS कार्यकर्ता आनंद को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है जिससे हमलावरों ने टक्कर मारी थी. जानकारी के मुताबिक आनंद सीपीएम के कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी थे और इन दिनों जमानत पर ही बाहर थे. वहीं पुलिस को शक है कि आनंद की हत्या दोनों पार्टी के बीच चल रहे है विवाद की वजह से की गई है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकतार्ओं ने यह हत्या की है।


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...