Tuesday, May 15, 2018

सेवानिवृत्त अध्यापको का हुआ चुनाव


टीम ब्रेक न्यूज़। ब्यूरो
बाराबंकी। जिला कार्यकारिणी के आदेश पर हैदरगढ़ ब्लाक में सेवानिवृत्त शिक्षकों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और सर्वसम्मति से माता बदल को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।

 चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त जिला उपाध्यक्ष धनपाल सिंह और जिला उपाध्यक्ष देवनारायण शुक्ल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। चुनाव के बाद संगोष्ठी में बोलते हुए धनपाल सिंह ने कहा कि हम सभी कभी यह न सोचें कि हम रिटायर हो गए हैं बल्कि अब हम सभी पर विभाग का बंधन खत्म हो गया। अपनी मांगों के लिए अगर हमें सड़क पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे। सरकार की नीति जिसके अनुसार अब अध्यापकों को पेंशन बैंकों के माध्यम से दिया जाए इसका विरोध संगठन बड़े पैमाने पर कर रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर इस नीति का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था सरकार की नीति मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार बनाई गई है जिसमे अध्यापकों को पेंशन बैंक के माध्यम से देने की तैयारी की जा रही है। पेंशनरों के लिए ये सही नहीं है साथ ही बैंक में काम अधिक होने व बैंक कर्मी या स्टाफ की कमी होने पर बैंक द्वारा हम रिटायर हो चुके अध्यापकों का ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे समय-समय पर समस्याएं आती हैं और अगर पेंशन भी बैंक के माध्यम से हो गई और भी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के लिए अगर सड़क पर उतरना पड़े तो सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों बैंक की लापरवाही और शिक्षकों और पेंशनरों के साथ बैंक कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी जिसमे ग्रामीण बैंक के कर्माचारी का तबादला कर दिया गया है और स्टेट बैंक की कर्मचारी का तबादला जल्द करने का आश्वसान दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ पेंशनरो की भी लड़ाई के लिए हमेशा साथ है। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में गार्गी प्रसाद वाजपेई , सिद्धनाथ त्रिपाठी , भभूति सिंह, रामम प्रकाश तिवारी, गुरु नारायण त्रिपाठी, लवलेश कुमारी, कौशल्या सिंह, सुशील तिवारी शिव कुमार गुप्ता, हरिकरण सिंह, गुरुचरण वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त अध्यापक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेव सिंह मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...