Monday, May 14, 2018

लापरवाही बरतने वाले 16 अफसरों को नोटिस-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति जिला प्रशासन सख्त हो गया है। लंबित शिकायतों के निस्तारण में हुई प्रगति की नियमित समीक्षा हो रही है। इस बीच शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर अपर जिलाधिकारी ने सोलह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
अपर जिलाधिकारी इंद्र भूषण वर्मा ने बताया कि आईजीआसएस के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रति शासन-प्रशासन गंभीर है। इसके बाद भी जिले में कुछ अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं जो लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें बीएसए, डीसीओ, डीडीएजी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप संभागीय अधिकारी कृषि, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी निचलौल, एक्सईएन सिंचाई खंड द्वितीय, उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ नौतनवां व सिसवां, एसडीएम नौतनवां, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, थानाध्यक्ष कोठीभार, सहायक निबंधक सहकारिता के नाम शामिल हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...