ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून। देहरादून में इन दिनों जालसाज महिलाओं का गैग सक्रीय हो गया है। यह गैग मौका देख किसी भी घर में घुस जाता है और घर की महिलाओं को सम्मोहित कर देता है। जानकारी के अनुसार ज्योती रावत डिफेंस कॉलोनी स्थित एस1 ब्लॉक में किराऐ पर रहती हैं। यहां ज्योती अपने बच्चे को स्कूल से लाने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे घर पर आई।
इसके कुछ देर बाद तीन-चार महिलाएं एक साथ उनके घर के दरवाजे पर आ गई। महिलाओं ने ज्योती से दान के लिए कुछ पैस मांगे। इधर ज्योती ने महिलाओं पर विश्वास कर उन्हें 100 रुपए दे दिए। लेकिन इस दौरान महिलाओं ने ज्योती को सम्मोहित कर उससे पर्स समेत पांच हजार रुपए ठग लिए। ज्योती कुछ समझ पाती इससे पहले सभी महिलाएं वहां से गायब हो गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कुछ देर बाद ज्योती ने अपने पति को फोन लगाया इस दौरान उनके पति राकेश रावत भी घर पर पंहुच गए। उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आस पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस फिलहाल मामले में शामिल महिलाओं को चिन्हित करने में जुट गई है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।फिलहाल पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही मामले में तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। पुलिस आस -पास के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही मामले में तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
अजय सिंह, एसपी सिटी देहरादून
No comments:
Post a Comment